Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

असम के चिड़ियाघर में सफेद ‘अफ्रीकी गैंडे’ की मौत

Published

on

Loading

गुवाहाटी, 19 जुलाई (आईएएनएस)| असम के एक चिड़ियाघर में एकलौते वृद्ध अफ्रीकी गैंडे की मौत हो गई। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मोहन नामक सफेद अफ्रीकी गैंडे की मंगलवार की रात मौत हो गई। उसे 1974 में अमेरिका से यहां 50,000 रुपये में लाया गया था।

चिड़ियाघर के विभागीय वन अधिकारी टी मैरिस्वामी ने यहां मीडिया से कहा, उसकी मंगलवार की रात लगभग 11.30 बजे मौत हो गई। नर गैंडे की उम्र लगभग 47 वर्ष थी। एक गैंडे का सामान्य जीवनकाल 45 से 50 वर्ष के बीच होता है।

चिडियाघर में सूत्रों के अनुसार, मोहन असम राज्य चिड़ियाघर में दर्शकों की भारी भीड़ को आकर्षित करने वालों में से एक था।

सफेद गैंडे वास्तव में सफेद रंग के नहीं होते हैं बल्कि साधारणतया हल्के भूरे से गहरे पीले रंग के होते हैं और उनके दो सींग होते हैं। इसके अगले हिस्से का सींग काफी लंबा होता है और इस सींग की लंबाई 150 सेमी तक होती है।

विशेषज्ञों ने कहा कि ‘सफेद गैंडा’ नाम अफ्रीकी शब्द ‘विज्ट'(सफेद की तरह आवाज) से आया है। जिसका मतलब विस्तृत होता है, जो इसके बड़े मुंह के संदर्भ में है।

सफेद गैंडे पृथ्वी पर निवास करने वाले सबसे ज्यादा जीवित रहने वाले जानवरों में से एक हैं। इनके शरीर की लंबाई 335 से 420 सेमी और पूंछ की लंबाई 50 से 70 सेमी होती है।

पिछले रविवार को इसी चिड़ियाघर में स्वाती नामक शेरनी की मौत हुई थी। किसी चिड़ियाघर में पाई जाने वाली यह देश की सबसे ज्यादा उम्र की शेरनी थी। स्वाती की 20 वर्ष की उम्र में मौत हुई थी। 1998 में जन्मी इस शेरनी को 2005 में गुवाहाटी लाया गया था।

Continue Reading

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा

Published

on

Loading

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 वापसी के प्रस्ताव पर हंगामा जारी है। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। कुछ सदन के सदस्यों के बीच हाथापाई तक हुई। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इंजीनियर रशीद के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने अनुच्छेद 370 पर बैनर दिखाए। विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। इस दौरान बीजेपी के कुछ विधायकों को धक्के देकर बाहर भी निकाला गया। विशेष दर्जे संबंधी प्रस्ताव को लेकर हंगामे के बाद जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।

बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा,

“जम्मू कश्मीर के अंदर जो नई सरकार बनी है, कांग्रेस पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) जिन्होंने मिलकर यहां सरकार बनाई है, सरकार बनाते ही उन्होंने देशद्रोही एजेंडे पर काम करना शुरू किया है। दोनों पार्टियां जिस प्रकार विवादास्पद एक प्रस्ताव को चोरी-छिपे विधानसभा में पेश किया और तुरंत बिना किसी चर्चा के पास करके विधानसभा की कार्यवाही समाप्त की। ये दिखाता है कि कांग्रेस और NC की सरकार जम्मू-कश्मीर के अंदर पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने की साजिश कर रही है। ये आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे पर काम रहे हैं। जब देश के संसद में 5 अगस्त 2019 को बहुमत के साथ उस धारा को समाप्त कर दिया गया तो आज इन्होंने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपने की साजिश की है। बीजेपी किसी सूरत देशद्रोही एजेंडे को लागू नहीं होने देगी।”

Continue Reading

Trending