Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रामनाथ कोविंद होंगे 14 वें राष्ट्रपति, 3.34 लाख वोटों से मीरा कुमार को हराया

Published

on

रामनाथ कोविंद, राष्ट्रपति, मीरा कुमार, एनडीए, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Loading

एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। इस तरह अब वह देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। उन्हें 66 फीसदी वोट मिले हैं।

वहीं, विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34 फीसदी वोट मिले हैं। रामनाथ कोविंद की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें बधाई दी है। केआर नारायणन के बाद वह दूसरे दलित राष्‍ट्रपति होंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की 702044 मत और विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 मत हासिल हुए हैं। रामनाथ कोविंद ने मीरा कुमार को 3.34 मतों से हराया है।

11 राज्‍यों में किसे मिले कितने वोट :

बिहार : कोविंद -22490, मीरा कुमार -18867

छत्तीसगढ़ः कोविंद- 6708, मीरा कुमार- 4515

झारखंडः कोविंद- 8976, मीरा- 4576

आंध्र प्रदेश : रामनाथ कोविंद – 27189, मीरा कुमार – 0

अरुणाचल प्रदेश : कोविंद – 448, मीरा कुमार -24

असम : कोविंद – 10556, मीरा कुमार – 4060

गोवाः कोविंद- 500, मीरा- 220

गुजरातः कोविंद- 19404, मीरा- 7203

हरियाणाः कोविंद- 8176, मीरा- 1792

हिमाचल प्रदेशः कोविंद- 1530, मीरा- 1887

जम्मू एवं कश्मीरः कोविंद- 4032, मीरा- 2160

रामनाथ कोविंद को 522 सांसदों का समर्थन मिला है। मीरा कुमार को 225 जबकि 21 सांसदों के मत रद्द किए गए है। नतीजों के बाद यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा, मैं परेशान नहीं हूं, परेशान क्यों होना चाहिए? मैं एक फाइटर हूं, मैंने अपने देशवासियों और महिलाओं के विश्वास के लिए चुनाव लड़ा।

राष्ट्रपति पद के एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव परौंख से लेकर कानपुर नगर के दयानंद विहार में जश्न का दौर शुरू हो गया है। गांव और शहर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं। लोग एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। पैतृक गांव परौख में ढोल नगाड़े बज रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव परिणाम आने से पहले ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। दयानंद विहार की गलियां संवारी जा रही हैं। कूड़े के ढेर हटाए गए हैं। चोक नालियां साफ कराई गई। झूलते बिजली के तार कसे जा रहे हैं और टूटे खंभे भी बदलने का काम शुरू हो गया है।

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending