नेशनल
उप्र : भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस ने की पिटाई, थाने में हंगामा
मुरादाबाद, 22 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के महबुल्लागंज में लाजपतनगर पुलिस चौकी के सिपाहियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कटघर थाना परिसर में जमकर हंगामा किया। कई दर्जन भाजपा कार्यकर्ता कटघर थाने पहुंच कर जमकर नारेबाजी की और सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। जानकारी के मुताबिक, महबुल्लागंज निवासी भाजपा नेता बॉबी प्रजापति शुक्रवार देर रात अपने मुहल्ले में थे। इसी बीच लाजपत नगर चौकी के अबरार सहित दो सिपाही मौके पर पहुंचे और बॉबी से अभद्रता की। कुछ ही देर में भाजपा नेता विवेक शर्मा, अरविंद ठाकुर और बॉबी सक्सेना सहित कई दर्जन भाजपा नेता थाने के सामने एकत्र हो गए। सिपाहियों पर सट्टे के कारोबार के रुपये लेने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला संभालने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता किसी भी हालत में मानने को तैयार नहीं थे।
पुलिस भाजपा नेताओं को बैठा कर समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन भाजपा नेता कार्रवाई किए जाने का दबाव बनाते रहे। इसी दौरान थाना परिसर में योगी जिंदाबाद, मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगने लगे। किसी तरह भाजपा नेताओं को समझाया गया और नारेबाजी बंद करवाई गई। भाजपा कार्यकर्ताओं को सुबह तक जांच कर कार्रवाई की संस्तुति देकर वापस भेजा गया। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुबह तक कार्रवाई न होने की दशा में उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही है।
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए फूंक फूंक कर कदम रख रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिसकर्मी ने सफाई यह दी है कि उसकी नेमप्लेट देख कर लोगों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिसके बाद विवाद हो गया।
सीओ कटघर चक्रपाणी त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर ले ली गई है। मामले में जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
नेशनल
महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?
अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”
अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन23 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट