Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

नरोत्तम मिश्रा दतिया में जनसंहार करा सकते हैं : भारती

Published

on

Loading

भोपाल 23 जुलाई (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ पेड न्यूज के मामले में हुई कार्रवाई में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने दतिया में मिश्रा के करीबी अपराधियों द्वारा जनसंहार कराए जाने की आशंका जताई है।

उन्होंने पत्र लिखकर राष्ट्रपति, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और मुख्यमंत्री को इस आशंका से अवगत कराया है। निर्वाचन आयोग द्वारा अयोग्य ठहराए गए नरोत्तम मिश्रा अब विधायक नहीं हैं, इसलिए वह विधानसभा में नहीं जा सकते, मगर मंत्री पद पर बने हुए हैं। उनका कहना है कि भारती इस तरह के पत्र लिखते रहते हैं।

भारती ने रविवार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि मिश्रा का दतिया के अपराधियों से सांठगांठ है और उन अपराधियों द्वारा उन्हें व अन्य लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। चार लोगों की हत्या और सात लोगों को घायल किए जाने (अप्रैल, 2003) के मामले के मुख्य आरोपी मुकेश यादव द्वारा खुले तौर पर जनसंहार की धमकी दी जा रही है और राजस्थान के कुख्यात बदमाश आनंदपाल से जुड़े मामलों का उदाहरण देते हुए दतिया शहर का वातावरण हिंसात्मक बनाने की बात कही जा रही है।

पत्र में आगे लिखा गया है कि यादव की धमकी वाला वीडियो कई समाचार चैनलों और सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है। यादव दतिया नगर पालिका में भाजपा का मनोनीत पार्षद है।

वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में मिश्रा के प्रतिद्वंद्वी रहे भारती ने चुनाव में खर्च का सही ब्यौरा न देने और पेड न्यूज छपवाने की शिकायत वर्ष 2009 में निर्वाचन आयोग से की थी। आयोग द्वारा 23 जून, 2017 को मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित किया जा चुका है। मिश्रा ने आयोग के फैसले को चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें अभी तक न्यायालय से भी राहत नहीं मिली है।

भारती ने पत्र में आरोप लगाया है कि मंत्री मिश्रा भाजपा के प्रबंधन विशेषज्ञ हैं, वह न्यायपालिका को प्रभावित करने के लिए करोड़ों रुपये साथ लेकर मध्यप्रदेश भवन और नर्मदा विकास प्राधिकरण के विश्राम गृह में समर्थकों के साथ डेरा डाले हुए हैं।

भारती का यह भी आरोप है कि मिश्रा के अपराधियों से करीबी रिश्ते हैं। उनके रसूख के कारण चार लोगों की हत्या के आरोपी मुकेश यादव पर अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। अब इन्हीं लोगों की मदद से मिश्रा पेड न्यूज मामले से जुड़े लोगों पर बड़ी आपराधिक घटना कराने की फिराक में हैं।

वर्ष 2008 से पहले भारती 10 वर्ष तक दतिया के विधायक रह चुके हैं। इससे पहले उनके पिता स्वतंत्रता सेनानी थे और 25 वर्ष विधायक रहे।

भारती ने पत्र में लिखा है, मिश्रा पूर्व में राधा मोहन सोनी नाम से फर्जी याचिका के जरिए उच्च न्यायालय की ग्वालियर खंडपीठ को गुमराह कर चुके हैं। इसी तरह की असफल कोशिश जबलपुर उच्च न्यायालय में भी कर चुके हैं। इस तरह मिश्रा आदतन अपराधी हैं, जो अपना हित साधने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

भारती ने राष्ट्रपति सहित अन्य से पेड न्यूज मामले में मिश्रा द्वारा किए जा रहे धनबल, बाहुबल और सत्ता के दुरुपयोग को रोकने के लिए उचित वैधानिक कार्रवाई का आग्रह किया है।

भारती द्वारा लिखे गए पत्र को लेकर आईएएनएस ने जब मिश्रा से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा, हां, मुकेश यादव नगर पालिका का पार्षद है और जहां तक भारती के पत्र लिखने की बात है, तो वे पत्र लिखते ही रहते हैं।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending