खेल-कूद
हॉकी इंडिया लीग का छठा संस्करण रद्द, 2019 में नए अवतार में होगी वापसी
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| दुनिया भर में शोहरत हासिल कर चुकी भारत की इकलौती घरेलू हॉकी लीग-हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) का आयोजन अगले साल नहीं होगा। हॉकी इंडिया (एचआई) ने मंगलवार को कहा कि लीग 2019 में नए अवतार में वापसी करेगी। एचआई का कहना है कि टूर्नामेंट की शासीय समिति, एचआई के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेती रही हैं।
एचआईएल के चेयरमैन और हॉकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, एचआईएल के पांच साल के सफल आयोजन ने प्रतिभाओं की खोज में मदद की है तथा इससे जूनियर और सीनियर स्तरों पर राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है।
अहमद ने कहा, हमें यह अहसास हुआ कि यह लीग की समीक्षा, इसकी सफलता के विश्लेषण और नए अवतार के साथ वापसी करने का समय है। यह निर्णय हमारे सभी व्यावसायिक भागीदारों के साथ परामर्श करने और सभी दलों के अनुबंध संबंधी दायित्वों को पूरा करने के बाद किया गया था।
अहमद बोले, अगले साल लीग के आयोजन के कार्यक्रम में काफी परेशानियां आ रही थीं और इसके साथ ही कई अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन के कारण इस लीग में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की संख्या की कमी भी थी। इसलिए, फैसला लिया गया कि इनका एक ही हल है। लीग के छठे संस्करण का आयोजन 2019 में करना।
एचआईएल में दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ, रांची, भुवनेश्वर और पंजाब की टीमें हिस्सा लेती रही हैं। बीते पांच सालों में हालांकि इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ लेकिन यह लीग दुनिया भर के हॉकी प्रेमियों में काफी लोकप्रिय हो गई है। दिल्ली में इसका आयोजन मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम के अलावा शिवाजी स्टेडियम में होता रहा है।
खेल-कूद
पहला टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किया इस धाकड़ खिलाड़ी को
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस संबंधी चिंताओं के बीच एडिलेड में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट से पहले ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। तस्मानियाई खिलाड़ी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, इससे पहले टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दावा किया था कि मेजबान टीम 6 दिसंबर से शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी।
33 साल के मिचेल मार्श को पर्थ में सीरीज के पहले मैच के बाद चोट लगी थी। उन्होंने ऑप्टस स्टेडियम में 17 ओवर फेंके थे। पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था। तस्मानिया के होबार्ट में एक दिसंबर 1993 को जन्में ब्यू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने अब तक 93 फर्स्ट क्लास, 54 लिस्ट ए और 89 टी20 मैच खेले हैं।
ये है भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेडलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद2 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
-
नेशनल1 day ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, तुर्क VS पठान की लड़ाई में गई चार जिंदगियां