नेशनल
उप्र : माल गाड़ी पलटने से रेल आवागमन ठप
हरदोई, 2 अगस्त (आईएएनएस/आईपीएन)। दिल्ली-लखनऊ रूट पर लखनऊ की ओर जा रही एक मालगाड़ी मंगलवार देर रात पटरी से उतर गई। हादसा बालामऊ जंक्शन के आगे वासिग लाईन के बीच हुआ।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी के कई डिब्बे मंगलवार देर रात ट्रैक से उतरकर अप-डाउन दोनों ट्रैकों पर फैल गए, जिससे पूरा रूट ठप हो गया। मालगाड़ी के डिब्बे दोनों ट्रैकों के बीच में भी गिरे, जिससे किसी भी ओर से ट्रेनें पास नहीं हो पा रही हैं।
लखनऊ से हरदोई होकर दिल्ली जाने-आने वाली सभी ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोकना पड़ा। डाउन रूट की कई ट्रेनें हरदोई और उसके आसपास के स्टेशन पर खड़ी हैं।
लखनऊ से चली ट्रेनों को संडीला और आसपास के स्टेशन पर रोका गया। रायबरेली से नई दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस को दलेलनगर और बालामऊ स्टेशन के बीच में ही खड़ा करना पड़ा। घटना की सूचना के बाद रेलवे के अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।
आईओडब्ल्यू गौतम ने बताया, मालगाड़ी के डिब्बे हटाकर ट्रैक चालू कराने की कोशिश गई। रेल कर्मचारियों ने मशक्कत करके पौने दो घंटे में रेल रूट बहाल कर दिया।
रेलवे के अधिकारी सहित मुरादाबाद मंडल के डीआरएम ए.के. सिंघल मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। डीआरएम ने बताया कि इस दौरान 13 ट्रेनों का संचालन 15 मिनट से लेकर दो घंटे तक प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है।
इससे पहले डीआरएम के मौके पर पहुंचने की खबर मिलते ही रेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी अपनी ड्रेस पहने नजर आए। इस मौके पर आरपीएफ स्टाफ एवं कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही।
नेशनल
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.
तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.
क्या है मामला ?
पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल6 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
उत्तर प्रदेश1 hour ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल4 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला