Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बिहार में दिसंबर तक सभी गांव होंगे रोशन

Published

on

Loading

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि इस वर्ष दिसंबर तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के 98.8 प्रतिशत गांवों में अब तक बिजली पहुंचा दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में ऊर्जा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में कुल 39,073 गांव हैं, जिसमें से 38,596 यानी 98.8 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है, अब मात्र 477 गांव ऐसे हैं जहां बिजली की सुविधा अब तक नहीं पहुंची है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन बचे गांवों में दिसंबर तक बिजली पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि 11 केवी एवं कम क्षमता वाले जर्जर तारों को शीघ्र बदलने का निर्देश ऊर्जा विभाग को दिया गया है। कजरा एवं पीरपैंती में पूर्व प्रस्तावित थर्मल पावर स्टेशन के जगह अब सोलर पावर स्टेशन की स्थापना की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की भी उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक की।

अंजनी कुमार ने बताया, ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर एवं विद्युत खंभों में शराबबंदी की सूचना अंकित किए जाने तथा उनमें उत्पाद और पुलिस विभाग के नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर का उल्लेख करने का निर्देश दिए हैं। इससे लोग आसानी से गांवों अवैध शराब से संबंधित जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकेंगे।

प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य में पिछले वर्ष अप्रैल महीने में शराबबंदी की गई थी। उस समय से अब तक अवैध शराब के धंधे चलाने वालों के खिलाफ 3,88,864 छापेमारी की गई तथा 68,579 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending