बिजनेस
स्पाइसजेट, प्रेगा न्यूज ने गर्भवती महिलाओं के लिए की साझेदारी
नई दिल्ली, 23 अगस्त (आईएएनएस)| मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल्स की प्रेग्नेंसी डिटेक्शन किट प्रेगा न्यूज ने मां बनने जा रही महिआलों के लिए बुधवार को एक अनूठी पेशकश की घोषणा की।
प्रेगा न्यूज ने स्पाइसजेट के साथ साझेदारी करते हुए गर्भवती महिलाओं के लिए अनेक नई पेशकश की है, ताकि उनकी यात्रा को सुखद और यादगार बनाया जा सके। इस पहल के तहत स्पाइसजेट के बोइंग 737-800 सीरीज की विमान पर पूरी तरह प्रेगा न्यूज की ब्रांडिंग होगी। इस ब्रांडेड के विमान में गर्भवती महिलाओं को टिकट बुकिंग से लेकर उनकी मंजिल तक पहुंचने के दौरान विशेष सुविधाएं दी जाएंगी और स्पाइसजेट की टीम उनकी देखभाल करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
मैनकाइंड फार्मा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव जुनेजा ने कहा, प्रेगा न्यूज प्रेगनेंसी डिटेक्षन किट के मामले में अग्रणी ब्रांड है। हमारा ध्यान हमेशा इस बात पर है कि मां बनने वाली महिलाओं के जीवन को किस तरह सुखद और आसान बनाया जाए। हम अपने अभियानों के जरिए महिला के जीवन के सबसे सुखद दिनों को यादगार बनाना चाहते हैं।
इस नए अभियान के तहत 15 गर्भवती महिलाओं को मैनकाइंड फार्मा की ओर से फ्री टिकट दिए जाएंगे और उन्हें तोहफे भी प्रदान किए जाएंगे। स्पाइसजेट टीम पूरी यात्रा के दौरान इन महिलाओं का विशेष ख्याल रखेगी और चेकइन प्वाइंट से लेकर मंजिल पर उतरने के बाद उनके सामान लेने के स्थान तक कदम कदम पर उनकी देखभाल की जाएगी। तेजी से चेकइन के लिए उन्हें स्पाइमैक्स काउंटर पर ले जाया जाएगा, शीघ्र बोर्डिग कराई जाएगी और उनकी सीटों को स्पाइमैक्स में अपग्रेड किया जाएगा जहां पैर फैलाने के लिए अधिक स्थान होता है और सीटें भी आरामदायक होती हैं।
स्पाइसजेट के मुख्य विपणन अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा-हम स्पाइजेट की ओर से इस अनूठे अभियान में इन ‘असली जन्मदाताओं’ की सेवा करना चाहते हैं जिन्हें हम मां नाम से जानते हैं। इस अभियान में सहयोगी होने के नाते स्पाइसजेट पूरे विमान को इस अभियान का आवरण देगी।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
नेशनल3 days ago
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
-
खेल-कूद3 days ago
IPL Auction: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, बन गए सबसे युवा करोड़पति
-
प्रादेशिक2 days ago
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
-
नेशनल2 days ago
क्या रद्द होगी राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता ?
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर, सांस लेना भी मुश्किल
-
प्रादेशिक2 days ago
बिहार लोक सेवा आयोग : मां आंगनबाड़ी सेविका, बेटा बना डीएसपी