Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित की गईं नीता अंबानी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 29 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में ‘राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन-2017’ पुरस्कार से सम्मानित किया।

खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ने खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड सहित खेल क्षेत्र के पुरस्कार प्रदान किए।

नीता अंबानी को यह पुरस्कर उनके फाउंडेशन द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए जमीनी स्तर पर किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए प्रदान किया गया है।

उल्लेखनीय है कि निता अंबानी का खेल के प्रति खासा लगाव है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम मुंबई इंडियंस के मैच में हमेशा मौजूद रहती हैं। साथ ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से भी पूरी तरह से जुड़ी रहती हैं।

राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को हुआ था।

Continue Reading

खेल-कूद

ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही अभी वनडे क्रिकेट से दूर हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें हल्का सा फायदा मिला है।

शाहीन अफरीदी की रेटिंग अब 696 हो गई है। जो उनकी ऑलटाइम हाई रेटिंग भी है। इससे पहले वे यहां तक कभी नहीं पहुंचे थे। अफगानिस्तान के ​राशिद खान 687 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को दो स्थानों का नुकसान हुआ है और वे अब नंबर तीन पर खिसक गए है। उनकी रेटिंग घटकर 674 की रह गई है। कुलदीप यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 665 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर हैं।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी फायदा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पिछले लंबे अर्से से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। इसके बाद भी उन्हें दो स्थान का फायदा इस बार की वनडे रैंकिंग में हो गया है। वे अब 645 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी दो स्थानों का फायदा हुआ है, वे 643 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं।

भारत के ही मोहम्मद सिराज भी दो स्थानों की छलांग लगाकर अब नंबर 7 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग भी 643 की है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड को नुकसान हुआ है। जैम्पा पांच स्थान खिसक गर नंबर 9 और जोश हेजलवुड तीन स्थान नीचे आकर सीधे नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग काफी ज्यादा दिलचस्प दिख रही है।

Continue Reading

Trending