Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

भारतवंशी पायलट की लापरवाही से विमान दुर्घटना

Published

on

अमेरिका,विमान,पायलट,जांचकर्ताओं,सेल्फी,दुर्घटनाग्रस्त,बरामद,एनटीएसबी,मोबाइलफोन,कोलोराडो,740 फुट,नियत्रंण

Loading

वाशिंगटन | अमेरिका के कोलोराडो में पिछले साल हुई एक विमान दुर्घटना के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी पायलट की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया गया है। संघीय जांचकर्ताओं के अनुसार, विमान दुर्घटना पायलट और उनके यात्री द्वारा सेल्फी लिए जाने के कारण हुई। ‘यूएसए टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना पिछले साल 31 मई की आधी रात को हुई थी, जब सेसना 150के विमान गेहूं की खेत में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। इस हादसे में 29 वर्षीय पायलट अमृतपाल सिंह और यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। विमान का मलबा सुबह 7.30 बजे के आसपास बरामद किया गया।

राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के मुताबिक, विमान की विंडशील्ड पर लगे गोप्रो कैमरे से पता चला है कि दुर्घटना से पहले पायलट सिंह और कई अन्य यात्री छोटी अवधि की उड़ानों के दौरान अपने मोबाइलफोन से सेल्फी ले रहे थे। समाचार पत्र के मुताबिक, हालांकि गोप्रो ने विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के समय की घटना को रिकॉर्ड नहीं किया। जांचकर्ताओं ने कोलोराडो में डेनवर से 30 मील पूर्व में फ्रंट रेंज एयरपोर्ट के ऊपर यात्रियों को ले जाने के दौरान पायलट द्वारा सेल्फी लिए जाने और संभावित रूप से मैसेज का पता लगाया है। सिंह का विमान भूतल से लगभग 740 फुट ऊपर था। एनटीएसबी के मुताबिक, ऐसी संभावना है कि दुर्घटना के समय सेलफोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस वजह से पायलट का ध्यान हट गया और विमान से उसका नियत्रंण हटने से यह दुर्घटना हुई। सिंह को रात में विमान उड़ाने और यात्रियों को ले जाने की इजाजत नहीं थी।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending