Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

फ्रेयर एनर्जी ने ऐक्सिस बैंक के साथ किया समझौता

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| पूर्णकालिक सौर उपकरण प्रदाता कंपनी-फ्रेयर एनर्जी ने ऐक्सिस बैंक के साथ एक गठबंधन किया है। इसके तहत दिल्ली एनसीआर में कंपनी के ग्राहकों को 5 वर्ष की अवधि तक के लिए 5 लाख से 50 लाख रुपये तक की सावधि ऋण सुविधा दी जाएगी। इस कदम से फ्रेयर एनर्जी के ग्राहकों को बिजली बिल में काफी कमी करने के साथ-साथ वहन क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह ऋण विभिन्न एमएसएमई कंपनियों एवं स्व-रोजगार वाले व्यक्तियों को औद्योगिक एवं व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए सोलर रूफ टॉप स्थापित करने के लिए दिया जाएगा।

इस व्यवस्था के तहत ऋण के इच्छुक एमएसएमई फ्रेयर द्वारा हाल में लाँच किए गए अत्याधुनिक ह्यइंडिया फस्र्ट मोबोइल ऐप – फ्रेयर सनप्रोज्ड के सहारे आवेदन कर सकते हैं।

फ्रेयर सनप्रो में सिस्टम डिजाइन, मूल्यन, प्रस्ताव प्रेषण आदि संबंधी सारी जटिलताएँ दूर कर दी गई हैं और इसे सोलर सिस्टम की बिक्री के साथ-साथ ग्राहकों को यथासंभव सर्वोत्तम उत्पाद मुहैया करने के योग्य बनाया गया है।

फ्रेयर सनप्रोज्ड के आने से अब व्यवसाय आरंभ करने के लिए किसी सौर या विद्युतीय पृष्ठभूमि की आवश्यकता नहीं होगी। सनप्रो का प्रयोग सीखने में एक घंटे से भी कम समय लगता है। रूफटॉप सोलर बिजनेस आरंभ करने के लिए एक पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। एमएसएमई सहजतापूर्वक गूगल प्लेस्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending