नेशनल
राम रहीम के उत्तराधिकारी पर कोई जल्दबाजी नहीं
चंडीगढ़, 1 सितम्बर (आईएएनएस)| डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा अपनी दो साध्वियों के साथ दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने व 20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद डेरा के सामने नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है। डेरा की हरियाणा में एक हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। माना जाता है कि डेरा सच्चा सौदा के 6 करोड़ से ज्यादा अनुयायी हैं।
डेरा प्रमुख की विरासत पर परिवार के लोग व परिवार के बाहर के लोग दावे कर रहे हैं। ऐसे में अकूत संपत्ति वाले डेरा के नेतृत्व को लेकर अनिश्चितता कायम है।
डेरा के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, राम रहीम के उत्तराधिकारी पर अभी तुरंत कोई फैसला नहीं लिया जा रहा है।
एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा, पिता जी (राम रहीम) को दोषी करार दिया गया है और अदालत ने सजा सुनाई है। उनके वकील उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। यदि जरूरत हुई तो सर्वोच्च न्यायालय भी जाएंगे। वे सभी कानूनी विकल्पों के समाप्त होने तक कोशिश करेंगे। हमें उम्मीद है कि सीबीआई अदालत के फैसले को नामंजूर किया जाएगा और वह (राम रहीम) डेरा का नेतृत्व करने के लिए फिर से वापस लौटेंगे।
डेरा में रहने वालों ने कहा कि अभी डेरा के मामलों को व्यवस्थित करने और लाखों अनुयायियों को दिशा देने की जरूरत है, जो डेरा और राम रहीम में अपना पूरा विश्वास बनाए हुए हैं।
सूत्र ने कहा कि हालांकि वह जेल में है लेकिन परिवार के सदस्यों व दूसरे मिलने वाले लोगों के जरिए दिशा-निर्देश देने का काम जारी रखेंगे।
जेल में बंद डेरा प्रमुख के परिवार में उनके बेटे जसमीत सिंह इंसान (33) का नाम राम रहीम की अनुपस्थिति में डेरा के मामलों को देखने के लिए उभर कर सामने आ रहा है। इस कदम के पीछे राम रहीम की उम्रदराज मां नसीब कौर व पत्नी हरजीत कौर हैं। राम रहीम के विपरीत उनकी मां व पत्नी आम तौर पर चकाचौंध से दूर रहती हैं।
डेरा मामलों का प्रबंधन व डेरे पर नियंत्रण के लिए परिवार द्वारा जसमीत के नाम को बढ़ावा देना परिवार से बाहर के दावेदारों की कोशिशों को नाकाम करने का प्रयास माना जा रहा है।
जसमीत कांग्रेस नेता व पंजाब के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी के दामाद हैं।
सूत्र ने कहा कि डेरा प्रमुख की दो महिला सहयोगियों-हनीप्रीत (पूर्व नाम प्रियंका तनेजा) व विपासना से राम रहीम के परिवार को खतरा है। ये दोनों राम रहीम की दत्तक पुत्रियां कही जाती हैं।
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म47 mins ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल8 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद8 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद6 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश5 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार