Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

ट्राई के औसत मासिक स्पीड टेस्ट चार्ट में जियो आगे

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 5 सितम्बर (आईएएनएस)| रिलायंस जियो ने औसत मासिक डेटा स्पीड में जुलाई में बाजी मारी है और सबसे आगे रही है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के मंगलवार के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। जियो ने मंगलवार को देश भर में अपनी व्यवसायिक सेवाओं का एक साल पूरा कर लिया।

औसत डेटा स्पीड के मामले में ट्राई के स्पीड चार्ट पर लगातार सात महीनों से जियो शीर्ष पर है। जबकि पहले से मौजूद कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर उससे पिछड़ गई हैं।

जियो की डाउनलोड स्पीड जुलाई में 18.331 एमबीपीएस रही है, जबकि एयरटेल की 9.266 एमबीपीएस, आइडिया सेलुलर की 8.833 एमबीपीएस और वोडाफोन इंडिया की 9.325 एमबीपीएस रही।

जियो ने मुफ्त वॉयस कॉल के साथ एक साल पहले भारतीय दूरसंचार बाजार में कदम रखा था।

सूत्रों के मुताबिक, देश में मोबाइल डेटा उपभोग पिछले एक साल में 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 150 करोड़ जीबी हो चुका है।

सूत्रों ने कहा कि इनमें से जियो के नेटवर्क पर हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा का उपभोग होता है।

सूत्र ने बताया, जियो नेटवर्क पर अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों की खपत को मिलाकर की गई खपत का पांच गुना ज्यादा डेटा खपत होता है।

जियो ने साल 2016 के पांच सितंबर से सभी 22 सर्किल में दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत की थी।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending