Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

गेल लिमिटेड समूह एफटीएससी4गुड इमर्जिग इंडेक्स में शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत की शीर्ष प्राकृतिक गैस कंपनी-गेल को एफटीएससी4गुड इमर्जिग इंडेक्स में स्थान दिया गया है । इस एफटीएससी4गुड में गेल का चयन तेल एवं गैस क्षेत्र में इसके पर्यावरणीय, सामाजिक तथा शासकीय (ईएसजी) कार्यनिष्पादन नेतृत्व को प्रदर्शित करता है। एफटीएसई रसेल एक अग्रणी वैश्विक इंडेक्स है, जो कई इंडेक्सों, आंकड़ों तथा विवेचनात्मक समाधानों का सृजन तथा प्रबंधन करता है, जिससे परिसंपत्तियों की श्रेणियों, स्टाइल तथा रणनीतियों में ग्राहक की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

निवेश योग्य बाजारों को 98 प्रतिशत कवर करते हुए एफटीएसई रसेल इंडेक्स विश्व भर में स्थानीय बेंचमार्क विकसित करते हुए प्राप्त विशेषज्ञ की जानकारी के साथ वैश्विक बाजार की सटीक छवि प्रस्तुत करता है। एफटीएसई रसेल पर लंदन स्टॉक एक्सचेंज समूह का संपूर्ण स्वामित्व है।

एफटीएसई रसेल से गेल को प्राप्त पत्र में उल्लेख था-एफटीएससी4गुड इमर्जिग इंडेक्स में शामिल होने पर आपको बधाई। यह एक बड़ी उपलब्धि है।-

गेल का शामिल किया जाना गेल (इंडिया) लिमिटेड के ईएसजी संबंधी प्रकाशनों जैसे सतत विकास रिपोर्ट, जो प्रत्येक वर्ष वार्षिक आम सभा के दिन प्रकाशित की जाती है, की समीक्षा के आधार पर है।

गेल की सतत विकास रिपोर्टें बृहद रूप से प्रयुक्त जीआरआई जी4 सतत विकास रिपोटिर्ंग दिशा-निदेशरें पर आधारित हैं। गेल प्रतिवर्ष वार्षिक रिपोर्ट के हिस्से के रूप में व्यापार उत्तरदायित्व रिपोर्ट भी जारी करता है।

इसके अलावा, गेल समय-समय पर स्वयं द्वारा किए गए प्रकटन तथा प्रदत्त जानकारी में भी निरंतर विस्तार करता है जिसका उद्देश्य अपने सभी शेयरधारकों को अपने व्यापार प्रक्रियाओं का सार्वाधिक व्यापक लेखा-जोखा देना होता है ।

Continue Reading

प्रादेशिक

एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्‍थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।

शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।

उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।

Continue Reading

Trending