मुख्य समाचार
नीतिश कटारा हत्याकांडः आवाज निकली है तो दूर तलक जाएगी
नई दिल्ली। हाईप्रोफाइल व बहुचर्चित नीतिश कटारा हत्याकांड में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने का फैसला कई मायने में सुखद संदेश लेकर आया है। बाहुबली से राजनेता बने डीपी यादव के पुत्र व भतीजे विकास और विशाल यादव को 30 साल कैद की सजा के आदेश से अदालत पर आम जनता का विश्वास निश्चित रूप से बढ़ेगा। भारतीय अदालतों पर वैसे भी देश की जनता पूर्णरूप से विश्वास करती है लेकिन हाईप्रोफाइल व ‘सो कॉल्ड‘ बड़े लोगों के केसों में आम धारणा यही है कि इंसाफ नहीं होता। हालांकि पिछले दिनों माननीय अदालतों द्वारा दिए गए कई फैसलों ने आम जन के बीच भारतीय न्यायालीय व्यवस्था के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।
उप्र के बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी, पूर्व केंद्रीय मंत्री लालूप्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रशीद मसूद सहित कई मामलों में इन राजनेताओं व अन्य को हुई सजा ने आम जन के बीच यह धारणा पुष्ट की है कि भारत की अदालतें निष्पक्ष व दबावरहित फैसले करती हैं। नीतिश कटारा हत्याकांड पर देर से ही सही लेकिन एक उचित फैसले की नितांत आवश्यकता थी क्योंकि जिस समय इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था उस समय आरोपियों के पिता डीपी यादव एक ऐसी हस्ती थे जिनके खिलाफ सजा सुनाना तो दूर एफआईआर लिखवाने की भी हिम्मत कोई नहीं कर सकता था।
बधाई की पात्र हैं नीतिश कटारा की मां नीलम कटारा, जिन्होंने तमाम तरह के दबाव झेलने के बावजूद हार नहीं मानीं और अपनी लड़ाई को अदालत दर अदालत आगे बढ़ाती गईं। उनकी हिम्मतभरी कोशिशें रंग लाईं। आज के इस फैसले ने उन तमाम लोगों को उम्मीद की एक किरण जरूर दिखाई होगी जो इन बाहुबलियों व पावरफुल लोगों के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं कर पाते।
भारत की न्याय व्यवस्था को और मजबूत किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि आम भारतीय जनमानस तमाम मामलों के अदालतों से इंसाफ की आशा संजोए बैठा है। खराब हो चुके पूरे सिस्टम सही करने के लिए भारतीय अदालते एक टूल के रूप में काम कर रही हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ भी पिछले दिनों देश की शीर्षस्थ अदालत ने एतेहासिक फैसला देकर सरकार को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि यदि हम सही काम नहीं करेंगे तो हमारे ऊपर अदालतें मौजूद हैं जो हमारे खिलाफ भी फैसला दे सकती हैं। अंत में भारतीय न्याय व्यवस्था को सादर नमन करते हुए यह उम्मीद रखता हूं कि ऐसे फैसले अभी और आएंगे।
आध्यात्म
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।
महापर्व 'छठ' पर हमरे ओर से आप सब माता-बहिन आ पूरा भोजपुरी समाज के लोगन के बहुत-बहुत मंगलकामना…
जय जय छठी मइया! pic.twitter.com/KR2lpcamdO
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 7, 2024
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश