Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत में शत-प्रतिशत बैंकिंग सुविधा

Published

on

भारत,100-प्रतिशत,विकास-केंद्रित-वित्तीय,प्रधानमंत्री,बा-की-मून,नियोजन,रणनीति,अर्थव्यवस्था

Loading

संयुक्त राष्ट्र | भारत एक ऐसा देश है, जहां लगभग 100 प्रतिशत बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है। भारतीय नागरिकों को समान रूप से विकास केंद्रित वित्तीय सेवा सुलभ है। संयुक्त राष्ट्र के एक आयोग के समक्ष गुरुवार को यह बात रखी गई। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन के प्रथम सचिव मयंक जोशी ने समाज विकास आयोग को बताया कि “सभी को बैंकिंग सुविधा सुलभ कराने वाली योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत से पांच महीने के अंदर 10 करोड़ लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं।”

उन्होंने कहा, ये आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं। भारत आज लगभग 100 प्रतिशत बैंक खातों वाला देश बन गया है। इसलिए हमें उम्मीद है कि इससे देश में मांग और विकास में वृद्धि होगी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बैठक में कहा कि विकास के आंकलन के लिए मात्रा के बजाए गुणवत्ता को महत्व देना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हम वह पहली पीढ़ी हैं, जो इस अत्यधिक गरीबी को मिटा सकती है। जलवायु परिवर्तन के बुरे प्रभाव से निपटने के लिए हम अंतिम पीढ़ी भी हैं। हम मिल कर सामाजिक विकास व सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और सभी के लिए एक बेहतर और अधिक स्थाई विश्व के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।”

इस बीच जोशी ने कहा कि भारत ने आवास और आश्रय, स्वास्थ्य बीमा, रोजगार सृजन और परिवार नियोजन के क्षेत्र में कई अन्य कार्यक्रमों को भी शुरू किया है। इन अन्य कार्यक्रमों में आधार पहचान पत्र भी शामिल है, जिसका उद्देश्य सरकारी सेवाओं से जुड़ी वैश्विक नागरिक पहचान प्रणाली उपलब्ध कराना है। उन्होंने आगे कहा कि दुनिया के सामने मौजूद संकट का सामना करने के लिए सतत विकास की रणनीति बनानी होगी, जिसमें एक हरित अर्थव्यवस्था और नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल शामिल होगा।

नेशनल

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को मिली प्रचंड जीत ने विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में शामिल पार्टियों को चारों खाने चित कर दिया है। महाराष्ट्र में पार्टी की प्रचंड जीत पर बीजेपी की सांसद कंगना रनौत काफी खुश हैं। वहीं, उद्धव ठाकरे की हार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करने की वजह से उनका ये हश्र हुआ है। मुझे उनकी हार का अनुमान पहले से ही था।

कंगना रनौत ने कहा, “मुझे उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान पहले ही था। जो लोग महिलाओं का अपमान करते हैं, वे राक्षस हैं और उनका भी वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था। वे हार गए, उन्होंने महिलाओं का अपमान किया। मेरा घर तोड़ दिया और मेरे खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे सही और गलत की समझ खो चुके हैं।

बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार के बीच 2020 में तब कड़वाहट भरी झड़प हुई थी, जब तत्कालीन अविभाजित शिवसेना के नेतृत्व वाली बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया था। अपने बंगले में तोड़फोड़ की कार्रवाई से पहले रनौत ने यह भी कहा था कि उन्हें “मूवी माफिया” से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और उन्होंने महाराष्ट्र की राजधानी की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी।

Continue Reading

Trending