बिजनेस
पोट्रेनिक्स ने लॉन्च किया रीट्रेक्टेबल ब्लूटुथ ईयरफोन हार्मोनिक्स क्लिप 2
नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)| आधुनिक एवं पोर्टेबल डिजिटल उत्पादों के बाजार में अग्रणी कम्पनी- पोट्रेनिक्स ने म्युजिक और कॉलिंग के लिए ड्यूल परपज लाईटवेट ब्लूटुथ 4.1 हैडसैट हार्मोनिक्स क्लिप 2 का लॉन्च किया है।
यह एक रीट्रेक्टेबल ब्लूटुथ ईयरफोन है, जो सीवीसी नॉइस कैन्सीलेशन टेकनोलोजी के साथ शानदार गुणवत्ता की आवाज और लम्बा स्टैण्ड-बाय टाईम देता है। तो आप बिना किसी बाधा के कॉल्स और संगीत का लुत्फ उठा सकेंगे।
स्टाइलिश फाईन लैदर फिनिश से युक्त हार्मोनिक्स क्लिप 2 आपके फॉर्मल और कैजुअल परिधानों के साथ खूब जंचेगा। ब्लूटुथ ईयरफोन में एक हाई टेक सीएसआर चिप है जो फोन कॉल के दौरान किसी भी तरह के शोर को दूर करके बेहतरीन गुणवत्ता की आवाज का बेहतरीन अनुभव प्रदान करती है।
यह उन लोगों के लिए अनुकूल है जो अक्सर अपने साथ दो सैलफोन रखते हैं। हार्मोनिक्स क्लिप 2 ब्लूटुथ वी 4.1 कनेक्टिविटी की मदद से आप कॉल करने के लिए किसी भी फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप फोन को छुए बिना ब्लूटुथ हैडसैड की मदद से तुरन्त वॉल्यूम लैवल कन्ट्रोल कर सकते हैं।
सुरक्षा की बात करें तो आपके लिए जरूरी है कि आपको अपने आस-पास की, सड़क पर चलने वाले वाहनों की आवाज सुनाई दे। सुबह की सैर के दौरान या वाहन चलाते समय आप अपने पीछे आने वाले वाहनों की आवाज सुन सकें। हार्मोनिक्स क्लिप 2 इस तरह की आउटडोर परिस्थितियों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है, आप कॉल या संगीत सुनने के साथ आस-पास की आवाजों को भी सुन सकेंगे और पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।
हार्मोनिक्स क्लिप 2 स्ट्रॉन्ग रीट्रेक्टेबल वायर तथा बेहद आरामदायक ईयर बड के साथ आता है, संगीत या फोन कॉल सुनने के दौरान आप इसे बड़ी आसानी से कान में लगा सकते हैं या कान से बाहर निकाल सकते हैं। कॉल खत्म होने के बाद हैडसैड पर दिया गया पुश-बटन दबाइए और जिसे ईयर-बड ऑटो रीट्रैक्ट हो जाएगी। इससे आपकों कानों के आस-पास थकान महसूस नहीं होगी और न ही आप अपने आप को तारों से घिरा पाएंगे।
हार्मोनिक्स क्लिप 2 आसान डायल-आउट के लिए वॉइस कॉलिंग फीचर के साथ आता है, तो बटन दबाइए, नाम बोलिए और आपके कॉन्टेक्ट का नम्बर खुद-बखुद डायल हो जाएगा। यह युनिवर्सल ब्लूटुथ हैडसेट सभी ब्लूटुथ इनेबल्ड फोन जैसे एंड्रोइड स्मार्टफोन और आई-फोन के लिए कम्पेटिबल है।
हार्मोनिक्स क्लिप 2, 100एमएएच इनबिल्ट बैटरी के साथ आता है, जो 6 घण्टे तक का टॉक टाईम, 7 घण्टे का म्युजिक टाईम और 120 घण्टे का स्टैण्ड-बाय टाईम देती है। यह 2 घण्टे से भी कम समय में चार्ज हो जाता है। यह रीचार्जेबल लिथियम-आयन पॉलिमर बैटरी के साथ आता है।
स्लीक ब्लैक कलर में उपलब्ध हार्मोनिक्स क्लिप 2 आपके स्टाइल को कई गुना बढ़ा देगा। इसकी ऑपरेटिंग रेंज लगभग 10 मीटर है। यह बेहद लाईटवेट है, इसका वजन मात्र 30 ग्राम है।
प्रादेशिक
एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन
मुंबई। एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा। अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी।
शशि रुइया ने अपने भाई रवि रुइया के साथ मिलकर एस्सार की स्थापना की थी। वह करीब एक महीने पहले अमेरिका से इलाज करा लौटे थे। मंगलवार को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रुइया हाउस में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शाम चार बजे रुइया हाउस से शवयात्रा हिंदू वर्ली श्मशान घाट के लिए रवाना होगी।
उद्योगपति शशि रुइया ने अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में 1965 में अपने व्यावसायिक दुनिया में कदम रखा। उन्होंने अपने भाई रवि के साथ मिलकर 1969 में चेन्नई बंदरगाह पर एक बाहरी ब्रेकवाटर का निर्माण कर एस्सार की नींव रखी। इसके बाद एस्सार ग्रुप ने इस्पात, तेल रिफाइनरी, अन्वेषण और उत्पादन, दूरसंचार, बिजली और निर्माण सहित विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार किया।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
दिल से जुड़ी बीमारियों को न्योता देता है जंक फूड, इन खाद्य पदार्थों से करें परहेज
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की हार पर बोलीं कंगना रनौत, उनका वही हश्र हुआ जो ‘दैत्य’ का हुआ था
-
प्रादेशिक3 days ago
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, क्या फडणवीस के सिर सजेगा ताज ?
-
वीडियो3 days ago
VIDEO: गले से नोटों की माला चुराकर भाग रहे चोर को दूल्हे ने डाले पर चढ़कर पकड़ा, फिर कर दी कुटाई
-
नेशनल3 days ago
केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के