Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पूर्व पुलिस अधिकारी अमेरिकी नागरिक की हत्या के मामले में बरी

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 16 सितम्बर (आईएएनएस)| छह साल पुराने मामले में अमेरिकी अदालत ने पुलिस के पूर्व अधिकारी को अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिक की पहले दर्जे की हत्या का दोषी नहीं पाया है। सीएनएन के मुताबिक, शुक्रवार को आए फैसले के बाद प्रदर्शनकारी और कार्यकर्ता सैंट लुइस के अदालत परिसर के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने शहर की ओर मार्च किया।

फैसले के बाद कुछ लोगों को प्रार्थना करते जबकि कुछ को ‘न्याय नहीं, शांति नहीं’ के संकेतक बोर्ड पकड़े और नारे लगाते देखा गया।

अधिकतर प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से हुए। सेंट लुइस पुलिस ने शुक्रवार शाम को कहा कि प्रदर्शनकारियों ने मेयर के घर पर पत्थर फेंके, उनकी खिड़कियां तोड़ी और पुलिस वाहन के शीशे तोड़ दिए।

उन्होंने पुलिस पर पानी की बोतलें और अन्य सामान भी फेंके। इस दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मिसोरी के गवर्नर एरिक ग्रेटेंस ने कहा, मैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लोगों के संवैधानिक अधिकार की रक्षा करूंगा लेकिन हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम लोगों के जीवन, उनके घरों और समुदायों की रक्षा करेंगे।

गौरतलब है कि दिसंबर 2011 को सेंट लुइस के तत्कालीन पुलिसकर्मी स्टॉकले ने एंथनी लैमर स्मिथ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

स्टॉकले ने कहा कि उन्होंने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी। उन्हें लगा था कि स्मिथ गाड़ी में रखी बंदूक से उन पर हमला कर देगा।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending