प्रादेशिक
गौरी हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी ने की थी नृशंस हत्या, दो गिरफ्तार
लखनऊ। सूबे की राजधानी को दहला देने वाले गौरी श्रीवास्तव हत्याकांड का खुलासा हो गया है। गौरी के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी और शरीर को कई टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। पुलिस ने मामले में हत्यारे और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त आरी और बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस अभी इस मामले में पांच और लोगों को तलाश कर रही है, जो फरार बताए जा रहे हैं। डीजीपी अरविंद जैन और लखनऊ के एसएसपी यशस्वी यादव ने रविवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि हत्यारा गौरी को करीब डेढ़ साल से जानता था।
गौरी का हत्यारा तेलीबाग निवासी हिमांशु प्रजापति नाम का एक छात्र है और वह कमांड अस्पताल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का बेटा है। इस क्रूरतम हत्याकांड में उसके एक दोस्त अनुज ने साथ दिया। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चौराहों पर ली गई सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार जिस शख्स की तस्वीर नजर आ रही थी, वह हिमांशु ही था। वह हेलमेट भी बरामद कर लिया गया है।
डीजीपी ने बताया कि हिमांशु करीब डेढ़ साल से गौरी से प्यार करता था लेकिन वह उसको लेकर गंभीर नहीं थी। इसी बात से नाराज सिरफिरे हिमांशु ने 2 फरवरी को बहाने से बुलाकर गौरी की जघन्य हत्या कर दी। हत्या के वक्त वह नशे की हालत में था। पूछताछ में हिमांशु ने पुलिस को बताया कि हत्या के दिन वह पहले गौरी के साथ मॉडल हाउस के आसपास के इलाके में घूमता रहा। फिर वह गौरी को अपने घर तेलीबाग ले गया। हिमांशु ने बताया कि गौरी के मोबाइल में अन्य पुरुष मित्रों के नाम देखकर वह अपना आपा खो बैठा। हिमांशु ने पहले गौरी का गला दबाया और जब वह बेहोश हो गई तो आरी से उसकी गर्दन काट दी। हत्या के बाद हिमांशु ने गौरी के शरीर को साधारण आरी से कई टुकड़ों में काट डाला। रात के वक्त शरीर के टुकड़ों को अलग-अलग पैक कर बाइक की डिग्गी पर रखकर फेंक दिया। हत्या के बाद गौरी के फोन से हिमांशु ने ही उसके मां-बाप से बात की और उन्हें इधर-उधर की लोकेशन बताकर गुमराह किया। ये फोन उसने रोहित के नाम से किए।
पुलिस ने मामले में गौरी की फेसबुक आईडी और उससे संबंधित संपर्क नंबरों को खंगाला। पुलिस ने शक के घेरे में आए 7 लोगों के नाम पते ट्रेस कर उन्हें हिरासत में भी लिया। उल्लेखनीय है कि लखनऊ में 2 फरवरी को अपने घर से निकली गौरी जब वापस नहीं आई तो उसके परिजनों को चिंता हुई। दूसरी ओर अगले दिन सुबह समाचारपत्रों में समाचार छपा कि एक महिला के शरीर के हिस्से शहीद पथ पर मिले थे, मगर उसकी पहचान नहीं हो सकी। जब खोजबीन की गई तो कहीं मृतका के पैर मिले, कहीं हाथ, कहीं सिर और कहीं धड़। इस तरह के खौफनाक मंजर को देखकर पुलिस कांप गई। लांकि वह बलात्कार की आशंका से इंकार करती रही। हालांकि बाद में जांच में यह साफ हुआ कि गौरी का फेसबुक मित्र हिमांशु प्रजापति इस हत्या का मास्टरमाइंड है।
उत्तर प्रदेश
संभल हिंसा: 2500 लोगों पर केस, शहर में बाहरी की एंट्री पर रोक, इंटरनेट कल तक बंद
संभल। संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को भड़की हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव का माहौल है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। डीआईजी मुनिराज जी के नेतृत्व में पुलिस बल ने हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च किया। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है, और प्रवेश मार्गों पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इंटरनेट अब कल तक बंद रहेगा।
इसके अलावा कोई भी बाहरी व्यक्ति, अन्य सामाजिक संगठन अथवा जनप्रतिनिधि जनपद संभल की सीमा में सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना एक दिसंबर तक प्रवेश नहीं करेगा। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 223 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा। इसके अलावा संभल और आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूलों को बंद करने का भी आदेश जारी किया गया है। हिंसा मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की तरफ से दुकानों को बंद नहीं किया गया है।
इसके साथ ही संभल पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर एफआईआर दर्ज की है। दोनों नेताओं पर संभल में हिंसा भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि रविवार (24 नवंबर) की सुबह संभल की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था। इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वेक्षण टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी। हालांकि, हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई।
-
लाइफ स्टाइल9 hours ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
ऑफ़बीट3 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल3 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल3 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार