Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘सैटरडेनाइट लाइव’ ने 9 एमी जीते

Published

on

Loading

लॉस एंजेलिस, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| यहां रविवार को हुए 69वें एमी अवार्ड्स में श्रृंखला ‘सैटरडे नाइट लाइव’ ने नौ एमी पुरस्कार जीते, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किरदार निभाने के लिए अभिनेता एलेक बाल्डविन को मिला पुरस्कार भी शामिल है।

‘सैटरडे नाइट लाइव’ ने कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (बाल्डविन), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (केट मैकिनन), सर्वश्रेष्ठ वैराइटी स्केच सीरीज और वैराइटी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन समेत कई पुरस्कार जीते।

इस सीरीज के निर्माता लॉर्न माइकल्स ने मंच पर कहा, मुझे याद है हमें यह पुरस्कार पहली बार कब मिला था। वह 1976 में इसके पहले सीजन के बाद था। मुझे लगता था..यह काफी उच्च स्तर का है और इसके जैसा अप्रत्याशित, धमाकेदार, डरावना, थकाऊ और उत्साहजनक कोई और सीजन नहीं होगा।

टीवी शो ‘बिग लिटिल लाइज’ ने लिमिटेड सीरीज वर्ग में आठ पुरस्कार जीते। इनमें लिमिटेड सीरीज या मूवी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता(एलेक्जेंडर स्कार्सगार्ड),सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री (निकोल किडमैन) और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (लॉरा डर्न) समेत आठ पुरस्कार शामिल हैं।

पुरस्कार स्वीकार करते हुए किडमैन ने कहा कि शो मनोरंजक होने के साथ ही सामाजिक मुद्दों के बारे में भी है।

शो की कार्यकारी निर्माता और अभिनेत्री रीज विदरस्पून ने कहा कि टेलीविजन पर महिलाओं के लिए यह साल शानदार रहा है और महिलाओं को अपनी कहानी बताने का मौका मिला।

शो की कहानी हत्या, जांच और घरेलू हिंसा के अलावा कई चीजों के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘बिग लिटिल लाइज’ की तरह ‘द हैंडमेड्स टेल’ ने भी आठ एमी जीते, जिसमें ड्रामा सीरीज वर्ग में प्रमुख अभिनेत्री (एलिजाबेथ मॉस), सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज और सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज लेखन का पुरस्कार भी शामिल है।

शो ‘वीप’ ने सर्वश्रेष्ठ हास्य श्रृंखला, ‘लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर’ ने सर्वश्रेष्ठ वैराइटी टॉक सीरीज और ‘द वॉइस’ ने सर्वश्रेष्ठ रियलिटी-कॉम्पीटीशन प्रोग्राम का पुरस्कार जीता।

ड्रामा सीरीज में ‘दिस इज अस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रमुख अभिनेता का पुरस्कार स्टर्लिग के. ब्राउन ने जीता। ‘द क्राउन’ के लिए ड्रामा सीरीज वर्ग में जॉन लिथगो ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और इसी वर्ग में ‘द हैंडमेड्स टेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार एन डाउडी ने जीता।

Continue Reading

मनोरंजन

मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक की जिंदगी का जानें सबसे बड़ा दुख

Published

on

Loading

मुंबई। मशहूर प्लेबैक सिंगर बी प्राक का नाम जब भी सुनाई देता है तो बैकग्राउंड में उदासी भरे गाने खुद ही सुनाई देने लगते हैं। बी प्राक ने ‘मन भरेया’ और ‘किस्मत’ जैसे आइकोनिक गाने दिए हैं जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता। बी प्राक हमेशा राइटर जानी के लिए गाना गाते नजर आते हैं और दोनों की जोड़ी भी अटूट है। इतनी सफलता के बाद भी बी प्राक जमीन से जुड़े इंसान हैं। उन्हें अक्सर वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है।

हाल ही में शुभांकर मिश्रा के साथ हुए पॉडकास्ट में बी प्राक ने खोला वो किस्सा जो शायद ही आज तक बी प्राक ने किसी इंटरव्यू में बताया हो। बी प्राक ने बताया कि कैसे आध्यात्म की ओर उनका झुकाव बढ़ा। साल 2021 का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनके चाचा का निधन हो गया और उसी के कुछ महीनों बाद ही उनके पिता का भी निधन हो गया। इस सबसे वो जैसे-तैसे ही उबरे थे लेकिन उनकी लाइफ में सबसे बड़ी समस्या तब आई जब साल 2022 में उन्होंने अपने छोटे बेटे को जन्म के तीन दिन बाद ही खो दिया था। बी प्राक ने इस बारे में बात करते हुए अपना दिल खोलकर रख दिया। उन्होंने इस घटना के बाद अपनी पत्नी को किस तरह संभाला इसका भी इस इंटरव्यू में जिक्र किया है और बताया कि पत्नी को बेटे की मौत के बारे में बताना सबसे मुश्किल था।

बेटे के निधन से सिंगर हुए भावुक

उन्होंने बताया कि कैसे पहले उनके चाचा का निधन हुआ और इस घटना को एक महीना भी नहीं बीता था कि उनके पिता भी उन्हें छोड़कर चले गए। फिर साल 2022 में उनका दूसरा बेटा भगवान को प्यारा हो गया। इस दौरान उनके घर का जो माहौल हो गया था वो शब्दों में बयां नहीं हो सकता। वो चाहते हैं कि ऐसा वक्त कभी किसी की जिंदगी में न आए। बी प्राक ने कहा कि जून में जब उनके बच्चे का निधन हुआ तो उसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह पलट गई। उन्हें समझ नहीं आता था कि वो अपनी पत्नी को कैसे समझाएं? डॉक्टर्स ने जब सिंगर को पूरा मामला बताया था तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया कि उन्हें क्या करना है।

बीवी ने नहीं देखी बच्चे की शक्ल

सिंगर तो बस पत्नी को तसल्ली देते रहे क्योंकि उन्हें पता था कि मीरा बच्चे की मौत का गम झेल नहीं पातीं। बी प्राक ने इमोशनल होते हुए बताया है कि अगर जिंदगी में उन्हें कुछ भारी लगा है तो वो अपने बच्चे की लाश। बी प्राक बोले कि उससे भारी चीज उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं उठाई। इसके बाद जब सिंगर हॉस्पिटल पहुंचे तो मीरा ने उन्हें देखकर बोला कि ‘दफना आया न? मुझे दिखा तो देते।’ सिंगर बोले उस पल हमने सब कुछ गंवा दिया था और मेरी पत्नी आज तक इस बात के लिए नाराज है कि उन्हें उस बच्चे की शक्ल नहीं दिखाई गई थी। लेकिन सिंगर अपनी पत्नी को नहीं खो सकते थे और अगर वो उस बच्चे को देख लेतीं तो वो नहीं बच पातीं।

Continue Reading

Trending