अन्तर्राष्ट्रीय
सियोल ने उत्तर कोरिया को मानवीय सहायता सामग्री भेजने की जरूरत दोहराई
सियोल, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कोरियाई सरकार ने सोमवार को उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को लेकर उस पर लगाए गए नए प्रतिबंधों के बावजूद देश के नागरिकों के लिए मानवीय सहायता भेजे जाने की जरूरत को एक बार फिर दोहराया। ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिफिकेशन मंत्रालय के प्रवक्ता बैक तेई- ने कहा कि ‘राजनीतिक परिस्थिति के बावजूद मानवीय सहायता आपूर्ति जारी रहनी चाहिए।’
बैक ने यह भी कहा कि अधिकांश अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का भी इस मुद्दे पर यही रुख है।
यह घोषणा दक्षिण कोरिया द्वारा 80 लाख डॉलर की खाद्य सहायता योजना को मंजूरी देने पर फैसले से तीन दिन पहले आई है, जिसे संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के माध्यम से मुख्य रूप से उत्तर कोरिया में महिलाओं और बच्चों के लिए भेजा जाना है।
वहीं, दक्षिण कोरिया के कन्जर्वेटिव विपक्ष ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार विकास कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा प्योंगयांग पर लगाए प्रतिबंधों के मद्देनजर मानवीय सहायता योजना पर सवाल उठाया है।
दक्षिण कोरिया की सहायता योजना को अगर मंजूरी मिल जाती है तो यह दिसंबर 2015 के बाद संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से प्योंगयांग को भेजी जाने वाली पहली मानवीय सहायता होगी।
अन्तर्राष्ट्रीय
27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा
अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.
हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।
न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.
कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार
ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।’
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम