अन्तर्राष्ट्रीय
लंदन ट्यूब ट्रेन हमले के आरोपी की पहचान हुई
लंदन, 18 सितंबर (आईएएनएस)| पुलिस ने सोमवार को लंदन ट्यूब ट़्ेन में हुए आतंकवादी हमले के दो आरोपियों में से एक की पहचान उजागर की है। इस हमले में 30 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचारपत्र ‘द गार्जियन’ की खबर के अनुसार, पश्चिमी लंदन में शनिवार रात हॉनस्लो इलाके में एक चिकन शॉप के बाहर आरोपी याहया फारुख (21) को अधिकारियों द्वारा उसकी गिरफ्तारी से पहले रोके जाने की तस्वीर जारी की गई है।
मेट्रोपोलिटन पुलिस अधिकारियों ने सोमवार सुबह भी इलाके की तलाश जारी रखी।
अधिकारी सुर्रे के स्टानवेल में फारुख द्वारा बताए गए उसके घर के पते की भी तलाश कर रहे हैं, जो हीथ्रो हवाईअड्डे की बाहरी दीवार से केवल कुछ ही मीटर की दूरी पर है।
फारुख 15 सितंबर की शाम को एक अज्ञात 18 वर्षीय युवक की पोर्ट ऑफ डेवर के पास गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गिरफ्तार होने वाला दूसरा व्यक्ति है।
हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली थी।
‘द गार्जियन’ की खबर में एक फेसबुक प्रोफाइल के हवाले से कहा गया है कि फारुख सीरिया के दमिश्क का रहने वाला है और वेस्ट थेम्स कॉलेज में दूसरी भाषाओं के वक्ता के तौर पर अंग्रेजी की पढ़ाई कर रहा था। उसकी प्रोफाइल के अनुसार, वह लंदन की किसी इंवेंट मैनेजिंग कंपनी में काम करता है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय कौंसिल नेता इयान हार्वे ने कहा कि 18 वर्षीय युवक एक इराकी अनाथ है, जो अपने माता-पिता की मौत के बाद ब्रिटेन आ गया था।
गृह सचिव अंबर रूड ने कहा कि पुलिस ने जांच में अच्छी प्रगति कर ली है और सभी से चौकस रहने का आग्रह किया है।
सहायक मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त मार्क रोऊली ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में समझ विकसित कर ली है कि बम कैसे बनाया गया होगा, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
अन्तर्राष्ट्रीय
नाइजीरिया में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, लोगों ने लगाए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में रविवार सुबह नाइजीरिया पहुंचे। नाइजीरिया की राजधानी अबुजा में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अबुजा हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। लोगों ने इस मौके पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारा लगाए।
बता दें कि 17 सालों में इस पश्चिमी अफ्रीकी देश में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है। पीएम मोदी के अबुजा पहुंचने पर संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका जोरदार स्वागत किया। साथ ही प्रतीकात्मक रूप से अबुजा के शहर की चाभी भेंट की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्रपति टीनूबू के उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाइजीरिया की पहली यात्रा पर उनका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जो 2007 के बाद से किसी भारतीय प्रधान मंत्री की हमारे प्रिय देश की पहली यात्रा भी है। हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पीएम मोदी नाइजीरिया में आपका स्वागत है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू। कुछ समय पहले नाइजीरिया में लैंड किया। गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभारी हूं। यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और गहरा करेगी।’
रक्षा क्षेत्र में भारत के साथ व्यापार करना चाहता है नाइजीरिया
पीएम मोदी के इस यात्रा के दौरान के भारत और नाइजीरिया के बीच स्थापित रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। रक्षा क्षेत्र को लेकर भी दोनों देशों के बीच विस्तृत चर्चा होने की उम्मीद है। नाइजीरिया छोटे हथियारों, गोला-बारूद और बख्तरबंद वाहनों जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के लिए भारत की तरफ काफी उत्सुक है।
आर्थिक दृष्टिकोण से सबसे संपन्न अफ्रीकी देशों में से एक नाइजीरिया और भारत के मधुर रिश्तों में आने वाले दिनों में गर्माहट और तेज होने के आसार है। खासतौर पर दोनों देशों के बीच आर्थिक व सैन्य सहयोग के नए युग की शुरुआत होने के संकेत है।
इन देशों की यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी
बता दें कि पीएम मोदी की पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। इसके अलावा वह ब्राजील और गुयाना की यात्रा पर रहेंगे। नाइजीरिया के बाद प्रधानमंत्री ब्राजील के लिए रवाना होंगे। दरअसल, पीएम मोदी ब्राजील में ट्रोइका सदस्य के तौर पर 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। फिर पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भाग लेंगे। बताते चलें कि ब्राजील और दक्षित अफ्रीका के साथ भारत भी जी20 ट्रोइका का हिस्सा है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम