मनोरंजन
अरिजीत सिंह मेरे लकी चार्म हैं : पलक मुच्छल
मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)| गायिका पलक मुच्छल मानती हैं कि गायक अरिजीत सिंह उनके लकी चार्म हैं। उन्होंने कहा कि जब भी वे दोनों साथ में कोई गाना गाते हैं, वह ‘सुपर-डुपर हिट’ साबित होता है। ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘चाहूं मैं या ना’ जैसे गानों से सुर्खियां बटोरने वाली पलक ने अरिजीत के साथ ‘कभी यादों में आओ’, ‘मेरी आशिकी अब तुम ही हो’, ‘तेरी मेरी कहानी’, ‘चाहूं मैं या ना’ जैसे हिट गाने दिए हैं। वे आने फिल्म ‘रांची डायरी’ में एक साथ काम कर रहे हैं।
पलक ने अपने बयान में कहा, मैं मानती हूं कि अरिजीत सिंह भैया मेरे लकी चार्म हैं क्योंकि जब भी हम कोई गाना साथ में गाते हैं, वह हिट होता है। वह मझसे काफी सीनियर हैं और मेरी नजर में वह एक महान गायक (लीजेंड) हैं और बहुत ही प्रतिभाशाली हैं।
उन्होंने आगे कहा, जब भी मैं उनके साथ काम करती हूं, मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है। ‘थोड़ा और’ हम दोनों का साथ में 14वां या 15वां गाना होगा। मुझे उम्मीद है कि हमें लोगों से पहले जितना ही प्यार और प्रशंसा मिलेगी।
‘रांची डायरी’ निर्माता के रूप में अनुपम खेर की पहली फिल्म है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।
फिल्म के गाने ‘थोड़ा और’ के बारे में बात करते हुए मुच्छल ने कहा, यह एक बहुत ही सुदंर गाना है और मैंने इसे पूरे दिल से गाया है। मुझे उम्मीद है लोग इससे जुड़ पाएंगे और लोगों को यह पसंद आएगा।
उनका कहना है कि वह अपना सौभाग्य मानती हैं कि उन्हें कई अभिनेत्रियों के लिए गाने का अवसर मिला।
उन्होंने कहा, जब, मैंने गाना शुरू किया था, तब मेरे पास उन अभिनेत्रियों की लंबी सूची थी जिनके लिए मैं गाना चाहती थी। और, अब मैं लगभग उन सभी अभिनेत्रियों के लिए गा चुकी हूं। मैं अब आलिया भट्ट के लिए गाना चाहती हूं।
उन्होंने कहा, मैंने आलिया के लिए भी एक गाना रिकार्ड किया है, जोकि जल्द ही रिलीज होने वाला है और मैं उसे लेकर बहुत ही उत्साहित हूं।
मनोरंजन
सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया। बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। धमकी देने वाले के खिलाफ धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से फोन कॉल आया है, वो फैजान नाम से रजिस्टर्ड है।
पुलिस के पास आया था कॉल
शाहरुख खान को मिली इस धमकी के बारे में बांद्रा पुलिस को सूचित किया गया था। पुलिस स्टेशन में ही फोन आया। हालांकि फोन करने वाले व्यक्ति ने किसी भी प्रकार का अमाउंट नहीं बताया है। इसका मतलब है कि अभी तक किसी भी तरह की धनराशि की मांग नहीं है। फिलहाल अब तक शाहरुख खान की टीम की तरफ से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म2 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म1 day ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद2 days ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल