Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उप्र : बदमाशों ने 3 घरों से लाखों लूटे, कई घायल

Published

on

Loading

बहराइच (उप्र), 29 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। बंगलाचक सुभाषनगर गांव में गुरुवार रात एक बजे के आसपास असलहे से लैस बदमाशों ने तीन घरों में जमकर लूटपाट की।

डकैतों ने बंदूक के दम पर नकदी, जेवरात व अन्य सामान समेत लगभग 10 लाख से अधिक की लूट की। लूट का विरोध करने पर दो युवतियों समेत पांच लोगों को बट से पिटाई कर घायल कर दिया।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन पुलिस केस की बात पर काफी देर तक इमरजेंसी के चिकित्सकों ने इलाज नहीं किया। पुलिस के आने पर सभी ने इलाज शुरू किया। घटना में अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। इससे पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।

पुलिस के अनुसार, रिसिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बंगलाचक सुभाष नगर खेतों के किनारे बसा हुआ है। गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद गुरुवार रात नौ बजे के आसपास खाना खाने के बाद परिवारीजनों के साथ सो गए। रात एक बजे के आसपास असलहे से लैस बदमाश पहुंच गए। सभी ने दरवाजा खुलवाते ही सभी को बंदूक की नोक पर ले लिया। इसके बाद लूटपाट शुरू कर दी। लाखों रुपये नकदी, जेवरात, कीमती बर्तन समेत तीन लाख से अधिक की लूट की।

रामेश्वर की बेटियां बबिता (18) तथा अंजलि (17) ने विरोध किया। इस पर सभी ने बेटियों की बंदूक की बट से जमकर पिटाई की। दोनों बेटियों के अलावा रामेश्वर तथा उनकी 45 वर्षीय पत्नी घायल हो गईं। इसके बाद बदमाशों ने 100 मीटर की दूरी पर स्थित खूबलाल विश्वकर्मा तथा लक्ष्मीशंकर तिवारी के यहां गन प्वाइंट पर लूटपाट की। सभी ने नकदी, जेवरात, फूल के बर्तन समेत लगभग छह लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

डकैती की सूचना पाकर थानाध्यक्ष आरपी यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष पहुंचाया। लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस केस की बात कहते हुए इलाज करने में देरी कर दी। इससे बबिता तथा अंजलि समेत तीन लोग बेहोश पड़े रहे।

पुलिस के पहुंचने पर चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया। वहीं डकैती की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित व एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending