बिग बॉस
संतों को खटक रही है बिग बॉस में शिवानी दुर्गा की एंट्री, ये है वजहें
हरिद्वार। वैसे तो बिग बॉस का घर अपने आप में ही किसी युद्धस्थल से कम नहीं है। बस फर्क इतना है की पहले इस युद्धस्थल में हम रोजाना कंटेस्टेंट के बीच होने वाले युद्धों को देखते है तो अब पिछले कुछ सालों से दर्शक इसमें कंटेस्टेंट की लड़ाई के अलावा बाबाओं और बाबायिन के पचड़ों भरी गॉसिप को भी एन्जॉय करने लगे है।
लेकिन अब बाबाओं का बिग बॉस के शो में दस्तक देना किसी खतरे से कम नहीं है। पिछली बार जहां स्वामी ओम के बयानों व उनके बुरे व्यवहार को लेकर बिग बॉस के घर से लेकर मीडिया जगत तक बवाल मच गया था तो अब वहीँ एक बार फिर से बिग-बॉस सीजन-11 में आई ‘शिवानी दुर्गा’ ने तहलका मचा कर रख दिया है।
दरअसल, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी के अनुसार जो संत बिग बॉस में जाते हैं वह संत ही नहीं है, यह संतों का अपमान है। इतना ही नहीं यह सनातन धर्म को बदनाम करने के कुचक्र चलाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो संतों ने बिग बॉस के घर में कथित संतों को संत मानने से ही इनकार कर दिया है। संतों की मानें तो जो बिग बॉस में जाए वह संत ही नहीं है।
संत समाज ने ऐसे फर्जी संतों का बहिष्कार करने की मांग की है। बता दें कि इससे पूर्व पिछले सीजन के बिग बोस में स्वामी ओम ने खूब सुर्खिया बटोरी थी। इससे संत समाज की छवि बेहद खराब हुई थी। इसके बाद बिग बॉस के सहारे सुर्खियां बटोरने के चक्कर में ओम को पहले ही अखाड़ा परिषद फर्जी करार दे चुका है।
इस बार कथित महिला संत शिवानी दुर्गा की बिग बॉस में जाने के विरोध में संतों ने फिर से विरोध करना शुरू कर दिया है। शिवानी दुर्गा के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने साल 2015 में अपना नया अखाड़ा बनाकर सनसनी फैला दी थी।
माना जाता है कि इसकों लेकर वह संत समाज के निशाने पर आ चुकी थी। ऐसे में बिग बॉस में उनके जाने के बाद संत समाज ने एक बार फिर उनके के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र्र गिरी ने हरिद्वार में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिग बॉस के आयोजन संतों की आस्था पर ठेस न पहुंचाएं। विदेशी ताकतें हमारी संस्कृति को नष्ट करने पर आमादा हैं। संतों और धर्माचार्यों के बारे में अनर्गल प्रचार किया जा रहा है।
जबकि दूसरे धर्मों के बारे में कोई कुछ बोलने का तैयार नहीं। ऐसा लगाता है कि विदेशी ताकतें भारतीय संस्कृति को पूरी तरह नष्ट करना चाहती हैं।
लेकिन उनके ये मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने दिए जाएंगे। भारत साधु समाज के प्रवक्ता संजय महंत ने सिनेमा की दुनिया में जाने वाले संतों की निंदा करते हुए कहा है कि हिन्दू धर्म में एक संवैधानिक कानून बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने इस संबंध में बिग बॉस के खिलाफ सेंसर बोर्ड और सरकार से वार्ता कर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। बता दें कि अखाड़ा परिषद फर्जी संतों की दूसरी लिस्ट जल्द जारी करने वाला है। पहली लिस्ट में 14 संतों को फर्जी बताते हुए उनके नाम सार्वजनिक किए गए थे।
इसमें आसराम बापू, स्वामी ओम, गुरमीत राम रहीम, राधे मां समेत कई के नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर बिग बॉस के 11वें सीजन में एक बार फिर बवाल होना लगभग तय है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि घर में शिवानी दुर्गा बिग बॉस के घर में इसका कैसे जवाब देती है।
बिग बॉस
राहुल वैद्य-दिशा परमार ने बताया-इस कंटेस्टेंट के सिर सजेगा Bigg Boss 17 का ताज
नई दिल्ली। सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी टीवी शो Bigg Boss 17 अपने अंतिम पड़ाव पर है। रविवार को Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले है, इसके बाद इस शो का एक और सफल सीजन समाप्त हो जाएगा।
फिनाले से पहले इस बात की चर्चा इस समय काफी जोरों-शोरों से चल रही है कि बिग बॉस 17 का वो कौन सा कंटेस्टेंट है, जो इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी को अपने घर ले जाएगा। इस बीच सिंगर राहुल वैद्य और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार ने इस सीजन के विनर को लेकर खुलासा कर दिया है।
राहुल और दिशा ने बताया कौन जीतेगा बिग बॉस 17
इस समय हर किसी के जहन में ये सवाल उमड़ रहा है कि इस बार का बिग बॉस 17 का खिताब कौन जीतेगा। इस शो के ग्रैंड फिनाले में 24 घंटे का समय बाकी रह गया है और फैंस की एक्साइटमेंट सलमान खान के बिग बॉस 17 सीजन के फिनाले के लिए बड़ी हुई है।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स रहे राहुल वैद्य और दिशा परमार को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके का लेटेस्ट वीडियो वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इस दौरान इस कपल बिग बॉस 17 विनर को लेकर बड़ा सवाल पूछा गया है। जिस पर इन दोनों अपनी राय दी है। राहुल वैद्य ने कहा है कि अंकिता लोखंडे और मुनव्वर फारूकी में से कोई एक इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी पर कब्जा कर सकता है।
दूसरी तरफ दिशा परमार ने बताया है कि अंकिता वो कंटेस्टेंट हैं, जिनके सिर पर इस सीजन के विनर का ताज सज सकता है। ऐसे में राहुल और दिशा की ओर से विनर के खुलासे के बाद अंकिता और मुनव्वर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
इस सीजन में एक साथ दिखे राहुल और दिशा
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने भी अपने समय में बिग बॉस के घर में शानदार खेल दिखाया था। सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 14 में ये दोनों एक साथ नजर आए। इस दौरान राहुल ने फिनाले तक सफर तय किया था। हालांकि राहुल को रूबीना दिलैक के हाथों उस सीजन हार का सामना करना पड़ा था और उन्हें रनर अप रहकर संतुष्ट होना पड़ा था।
फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल
इस बार बिग बॉस सीजन 17 में 5 कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में शामिल हैं। जिनमें अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा,अंकिता लोखंडे, अरुण महाशेट्टी और मुनव्वर फारूकी का नाम शामिल है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि बिग बॉस 17 के 15 हफ्तों के लंबे सफर के बाद आखिरकार रविवार को कौन विनर बनेगा।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
उत्तराखंड1 day ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख