Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल 6 अक्टूबर से

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)| आसियान-भारत वार्ता संबंधों की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आसियान इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल 6 से 8 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इस साल का थीम है ‘शेयर्ड वैल्यूज, कॉमन डेस्टिनी’। म्यूजिक फेस्टिवल का उद्देष्य सांस्कृतिक प्रभावों को बढ़ाना और उनका आदान-प्रदान करना है, जिससे आसियान सदस्य देशों और भारत के बीच संबंधों को मजबूत बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त फेस्टिवल का उद्देश्य संगीत की ताकत का इस्तेमाल कर इन देशों के बीच गहरी समझ, परस्पर समझबूझ और सहिष्णुता को बढ़ावा देना है।

भारत सरकार का विदेश मंत्रालय और सहर मिलकर इसका आयोजन कर रहे हैं।

आसियान-इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल में दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्य देशों के 10 मशहूर बैंड्स के संगीतकारों की उत्साह से भरपूर परफॉर्मेस देख सकेंगे। इस फेस्टिवल में ब्रुनेई दारुसलम, कंबोडिया, म्यांमार, मलेशिया, फिलिपींस, सिंगापुर, लाओ पीडीआर, इंडोनेशिया, थाईलैंड, वियतनाम के बैंड्स के साथ ही 5 मशहूर भारतीय बैंड भी हिस्सा लेंगे।

तीन दिवसीय इस फेस्टिवल में द अगली बैंड (म्यांमार), चेरपेन (मलेशिया), टिम डे कोट्टा (सिंगापुर), एवियल (भारत), पैपॉन लाइव (भारत), कॉन्ग सोथरिथ (कंबोडिया), रेड बैंबू (वियतनाम), लॉ अल्फाल्फा (इंडोनेशिया), बिपुल छेत्री एंड द ट्रैवलिंग बैंड (भारत), द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट (इंडिया), नैम फोन इंडी (लाओ पीडीआर), ए बैंड वंस (ब्रुनेई दारुसलम), एश्यिा7 (थाईलैंड), द रैंसम कलेक्टिव (फिलिपींस), शंकर अहसान लॉय (भारत) परफॉर्मेस देंगे।

सहर इंडिया के फाउंडर डायरेक्टर संजीव भार्गव ने कहा, संगीत ऐसा दमदार माध्यम है जो लोगों और कलाकारों को एक साथ लाता है। हमें सबसे पहला आसियान-इंडिया म्यूजिक फेस्टिवल दिल्ली में पेशकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है। इस फेस्टिवल में प्रवेश निशुल्क है तो बस आइएं और लुत्फ उठाइएं।

फेस्टिवल में द रघु दीक्षित प्रोजेक्ट, एवियल, पैपॉन लाइव, बिपुल छेत्री एंड द ट्रैवलिंग बैंड और शंकर अहसान एंड लॉय जैसे मशहूर भारतीय बैंड परफॉर्मेस देंगे। तीन दिवसीय म्यूजिक फेस्टिवल ‘फ्री फॉर पब्लिक’ आयोजन है, जहां विभिन्न तबकों से ताल्लुक रखने वाले संगीत के प्रशंसक साथ आकर संगीत का लुत्फ उठा सकते हैं।

Continue Reading

ऑफ़बीट

SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद

Published

on

Loading

मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.

कौन हैं समय रैना?

समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.

समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.

Continue Reading

Trending