खेल-कूद
हॉकी इंडिया जूनियर ने बाबू हॉकी में एयर इंडिया दिल्ली को धूल चटायी
लखनऊ। हॉकी इंडिया जूनियर (ए) ने 37वीं अखिल भारतीय केडी सिंह बाबू स्मारक आमंत्रण प्राईजमनी हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को एयर इंडिया दिल्ली को 7-2 से धूल चटाते हुए पूरे अंक हासिल कर लिए। दिन के अन्य मुकाबले में पंजाब नेशनल बैक दिल्ली ने स्पोटर््स हास्टल भुवनेश्वर को 5-1 से हराया। इंडियन एयर फोर्स एवं इंडियन आयल दिल्ली के बीच मैच 1-1 बराबरी पर रहा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिन्थेटिक हॉकी स्टेडियम पर चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए।
पहला मैच पंजाब नेशनल बैक दिल्ली बनाम स्पोटर््स हॉस्टल भुवनेश्वर के मध्य खेल गया जिसमें पंजाब नेशनल बैक, दिल्ली ने स्पोटर््स हास्टल भुवनेश्वर को 5-1 से विजय हासिल की। मैच के 8वें मिनट में स्पोटर््स हास्टल भुवनश्वर की ओर से टाइक कुजुर ने एक फील्ड गोलकर करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त बना ली। जिसके जवाब में पंजाब नेशनल बैक दिल्ली की ओर से मैच के 17वें, 60वें एवं 62वें मिनट में गगनदीप सिंह लगातार पेनाल्टी कार्नर एवं 64वें मिनट में पुन: गगनदीप सिंह ने शानदार पेनाल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम को 4-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद मैच के 70वें मिनट में सुखजीत सिंह ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम को में 5-1 से विजय दिला दी। दूसरा मैच इंडियन एयर फोर्स एवं इंडियन आयल मुम्बई के मध्य खेला गया। इस मैच में दोनो ही टीमें 1-1 की बराबरी पर रही।
मैच के 28वें मिनट में चन्दन सिंह ने शानदार पेनाल्टी कार्नर से एक गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनो ही टीमें गोल करने के लिए संघर्ष करती रही किन्तु कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नही हो सकी। मैच के अन्तिम 70वेंमिनट में इंडियन एयर फोर्स की ओर से सनवर अली ने लाजवाब फील्डगोल कर अपनी टीम को हार से बचा लिया, टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। यही स्कोर अन्त तक रहा। तीसरा मैच हॉकी इंडिया जूनियर (ए) बनाम एयर इण्डिया दिल्ली के मध्य खेला गया। जिसमें हॉकी इंडिया जूनियर (ए) ने एयर इंडिया दिल्ली को 7-2 से विजय हासिल किया। मैच के दूसरे ही मिनट में हाकी इण्डिया जूनियर (ए) की ओर से विशाल अन्तिल ने फील्डगोल कर अपनी को 1-0 की बढ़त दिलायी। जिसके जवाब में तुरन्त मैच के चौथे मिनट में ही एयर इंडिया दिल्ली की ओर से शिवेन्दर सिंह ने पेनाल्टी स्ट्रोक की मदद से एक गोल कर अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। मैच के 22वें मिनट में हाकी इंडिया जूनियर (ए) की ओर से प्रताप लाकरा शानदार फील्डगोल कर अपनी टीम को 2-1 के स्कोर पर ला खड़ा किया।
जिसके जवाब में मैच के 26वें मिनट में एयर इण्डिया दिल्ली की ओर से मोहम्मद राहिल ने फील्ड गोल कर अपनी टीम को पुन: 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच के 41वें एवं 57वें मिनट में क्रमश: शिलन्दन लाकरा एवं संजय ने पेनाल्टी कार्नर से एक-एक गोल करते हुए अपनी टीम को 4-2 के स्कोर पर पहुॅचा दिया। पुन: हाकी इण्डिया जूनियर (ए) की ओर से मैच के 61वें, 64वें व 66वें मिनट में क्रमश: दिलप्रीत सिंह, रोशन कुमार एवं सुखजीत सिंह ने एक-एक आश्चर्यचकित फील्ड गोल करते हुए अपनी टीम को अजेय 7-2 से स्कोर पर पहुॅचा दिया। यही स्कोर अन्त तक रहा। आज खेले गये मैचों में नेपोलियन सिंह, राजेश निर्मलाकर, विजय किशोर, तरूण यादव, आनन्द डॉगी, अमित सैनी ने निर्णायकों की भूमिका निभायी। आज के तीसरे मैच के अतिथि के रूप में राजेन्द्र सिंह, निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण लखनऊ ने दोने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
शनिवार के होने मुकाबले इस प्रकार है :1- एससीआरसिकन्दराबाद बनाम स्पोटर््स हास्टल भुवनेश्वर प्रात: 11.00 बजे2- सॉई लखनऊ बनाम पंजाब पुलिस अपरान्ह 2.00 बजे3- हाकी इण्डिया जूनियर (बी) बनाम इण्डियन आयल, दिल्ली अपरान्ह् 3.30 बजें
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।
कितने बजे होगा टॉस
हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।
-
फैशन3 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
नेशनल3 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
पंजाब23 hours ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 के घर में ये हसीना लेने जा रही वाइल्डकार्ड एंट्री