मनोरंजन
सितारों ने नागा, सामन्था को जीवनभर की खुशियों की शुभकामनाएं दी
चेन्नई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| महेश बाबू, तृषा कृष्णन और तापसी पन्नू जैसे दक्षिण के लोकप्रिय सितारों ने शनिवार को अभिनेता नागा चैतन्य और सामन्था रुथ प्रभु को बधाई दी।
दोनों शुक्रवार को गोवा में शादी के बंधन में बंधे।
‘ये माया चेसावे’ और ‘ऑटोनगर सूर्या’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके चैतन्य और सामन्था ने लगभग दो वर्षो के प्रेम सबंध के बाद इसे आधिकारिक करने का निर्णय लिया।
सुपरस्टार महेश बाबू ने ट्वीट किया, खूबसूरत जोड़ी चैतन्या और सामंथा को बधाई। कामना करता हूं कि दोनों का जीवन प्यार, रोशनी और खुशियां से भरा रहे।
अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू ने ट्वीट किया, आपको जीवनभर के आनंद और खूबसूरत बच्चों की शुभकामनाएं। भगवान आपके इस गठबंधन को आशीर्वाद दें। आपकी कहानी में जादू है।
तृषा ने चैतन्य और सामन्था को परियों की कहानियों में अपना विश्वास बहाल करने के लिए धन्यवाद दिया।
श्रुति हासन ने लिखा, चैतन्य और सामन्था को सुखी जीवन और प्रेम की शुभकामनाएं। ईश्वर की कृपा बनी रहे।
तापसी ने सामन्था को बधाई देते हुए ट्वीट किया, आपके जीवन की नई खूबसूरत शुरुआत। मैं कामना करती हूं कि यह आपकी मुस्कान की तरह ही खूबसूरत हो।
तापसी ने नागा चैतन्य को बधाई देते हुए ट्वीट किया, और चैतन्य तस्वीरों में आपकी खुशी नजर आ रही है। बधाई हो।
दोनों शुक्रवार को हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे। शनिवार को दोनों ईसाई रीति-रिवाज के अनुसार शादी करेंगे।
मेहंदी में सामन्था ने गुलाबी और नीले रंग की कढ़ाई वाला नीले रंग का लंहगा पहना था। उन्होंने मांग टीका के साथ प्लैटिनियम के गहने पहने थे।
शादी के लिए सामन्था ने चैतन्य की दादी डी. राजेश्वरीद्वारा दी गई साड़ी पहनी थी। यह साड़ी डिजाइन क्रेशा बजाज द्वारा डिजाइन की गई थी।
वहीं, चैतन्या सफेद रंग की रेशमी धोती और कुर्ता पहने दिखे।
प्रादेशिक
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
पटना। भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने अक्षरा सिंह से गाली-गलौज भी की।।
अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो अलग -अलग नंबर से धमकी भरे कॉल आये। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रु की मांग की। धमकी में कहा कि अगर रकम समय पर नहीं मिली तो जान से मार देंगे।
अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अक्षरा ने शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
अन्य राज्य20 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
नेशनल14 hours ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात
-
ऑटोमोबाइल3 days ago
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख