Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

राहुल ने फिर भरी पीएम के खिलाफ हुंकार, बोले-मोदी को सच और झूठ में फर्क नहीं पता

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय  उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पीएम मोदी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी को सच और झूठ में फर्क ही नहीं पता है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में कहा कि गुजरात के इकनॉमिक मॉडल बड़े-बड़े व्यापारियों का मॉडल है।

गुजरात में 30 लाख युवाओं का रोजगार छिना है। दरअसल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और इसी के तहत राहुल गांधी हिमाचल की छोटी काशी मंडी में एक रैली के दौरान पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। उन्होंने भाजपा सरकार को लेकर कहा कि जहां भी भाजपा सरकार है वहां रोज कोई न कोई किसान आत्महत्या कर रहा है। हिन्दुस्तान को वही चला सकता है, जो हिन्दुस्तानियों की बात सुनता है।

उन्होंने हिमाचल और गुजरात की तुलना करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 4 मेडिकल कॉलेज बनावाये जबकि गुजरात सरकार ने कोई मेडिकल कॉलेज नहीं बना। हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 70 हजार लोगों को नौकरी दी गई तो गुजरात सरकार ने केवल 10 हजार को नौकरी दी है। राहुल गांधी ने जीडीपी को लेकर भी केंद्र पर हमला किया।

उन्होंने कहा कि देश में 18 प्रतिशत से ज्यादा टैक्स नहीं होना चाहिए। चीन जैसे देश में 50,000 युवाओं को रोजगार दिया जाता है जबकि भारत में मोदी सरकार 450 लोगों को रोजगार दे रही है। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने गुजरात सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि गुजरात सरकार ने 13 हजार स्कूलों को बंद कर दिया है।

नेशनल

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी, अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2024 के नतीजे आज यानी 25 नवंबर 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। मतगणना नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस रूम में शुरू हुई थी ,जो अब खत्म हो चुकी है। इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। बता दें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे, जिसमें 1.45 लाख योग्य उम्मीदवारों ने चुनाव में भाग लिया था।

रौनक खत्री बने नए अध्यक्ष

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज की। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI तो उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर NSUI के रौनक खत्री ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष पद पर ABVP के प्रत्याशी भानू प्रताप जीते। तो वहीं, सचिव पद पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की, इसके अलावा, संयुक्त सचिव पद पर NSUI लोकेश ने जीत दर्ज की हैष।

Continue Reading

Trending