खेल-कूद
भारतीय जूनियर टेबल टेनिस टीम ने सर्बिया में जीता खिताब
बेलग्रेड, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत के नए युग के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने यहां जारी सर्बिया ओपन एंड कैडेट ओपन में शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर ब्वाएज टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले, मानव ठक्कर ने दो रजत और मानुष शाह तथा अर्चना कामत ने एक-एक रजत और कांस्य अपने नाम किए। इनकी सफलता ने विश्व स्तर पर भारत की चमक बढ़ा दी है।
मानव ठक्कर, मानुष शाह और इशान हिंगोरानी की भारतीय टीम ने शैरोन अल्गुएती, गाल अल्गुएती और जेरेमी हाजिन की अमेरिकी-कनाडाई टीम को फाइनल में 3-1 से हराया।
मुम्बई के मानव ने रजत पदक जीतते हुए खिताब जीतने का सिलसिला शुरू किया जबकि वड़ोदरा के मानुष ने जूनियर ब्वाएज सिंगल्स वर्ग में कांस्य जीता। इसके बाद दोनों ने जूनियर ब्वाएज डबल्स में भारत के लिए रजत पदक जीता।
बेंगलुरू की अर्चना ने भी शानदार खेल दिखाया औ्र जूनियर गर्ल्स सिंगल्स वर्ग में रजत तथा गर्ल्स डबल्स में सर्बिया की ड्रागाना विगनिजेविक के साथ कांस्य जीता।
मानव टूर्नामेंट में टॉप सीड हैं लेकिन वह फाइनल में अमेरिका के शेरॉन अल्गुएती के हाथों हार गए और सिंगल्स में स्वर्ण जीतने का मौका गंवा बैठे। मानव यह मैच 3-4 (7-11, 10-12, 11-6, 12-14, 11-8, 11-8, 7-11) से हारे।
डबल्स में भी मानव बेहतरीन लय में दिखे। वह अपने जोड़ीदार मानुष के साथ पूरे जोश के साथ खेलते दिखे लेकिन कनाडाई-रोमानियाई जोड़ीदार जेरेमी हाजिन और पाल म्लाडिन ने उनकी एक न चलने दी और यह मुकाबला 3-2 (11-7, 9-11, 11-6, 11-13, 12-10) से जीत लिया।
जूनियर गर्ल्स कटेगरी में टॉप सीड अर्चना ने सर्बिया की सबीना सुर्जन के खिलाफ शानदार खेल दिखाया लेकिन वह यह करीबी मुकाबला 3-4 (11-9, 4-11, 7-11, 13-11, 11-3, 7-11, 8-11) से हार गईं।
इसके बाद उनकी स्थानीय पार्टनर ड्रागाना को भी जर्मनी की सोफिया क्ली और युकी सुतसुई के हाथों 2-3 (5-11, 11-7, 11-8, 6-11, 5-11) से हार मिली।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।
कितने बजे होगा टॉस
हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।
-
नेशनल17 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य3 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल18 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
खेल-कूद3 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल16 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश13 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल3 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात