Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मोदी के कारण हुई भाजपा की दुर्गति : शिवसेना

Published

on

Saamna-shivsena, udhav-thakrey

Loading

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी शिवसेना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी ने दिल्ली में भाजपा की दुर्गति के लिए सीधे तौर पर मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। चुनाव नतीजों को प्रधानमंत्री मोदी की हार करार देते हुए पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखा गया है कि मोदी की ‘लहर’ तीन महीने पहले महाराष्ट्र में ही रुक गई थी, लेकिन अब ‘सुनामी’ दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली विधानसभा के चुनावा परिणामों से साबित हो गया है कि ‘लहर’ की तुलना में ‘सुनामी’ अधिक शक्तिशाली है।

शिवसेना ने बुधवार को ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा, “दिल्ली ने ‘पांच साल केजरीवाल’ को चुना। महाराष्ट्र के लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए। उन्हें सोचना चाहिए और उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।” संपादकीय में लिखा है कि भाजपा नेताओं का कहना है कि यह मोदी की हार नहीं है। लेकिन केजरीवाल जीते हैं, फिर हारा कौन? आखिरकार पूरा चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा गया था, कोई और नेता परिदृश्य में नहीं था।

दिल्ली चुनाव में भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराने को नकारते हुए ‘सामना’ ने लिखा है कि भाजपा नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान आप नेता को ‘भगोड़ा’ कहा, लेकिन पूरी दिल्ली ने उन्हें अपना नेता चुना। इसमें लिखा गया है, “प्रधानमंत्री अब दिल्ली में रहते हैं, लेकिन उनका ‘ब्रह्मास्त्र’ विफल हो गया है। यहां तक कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का जादू भी नहीं चल पाया।” मोदी पर निशाना साधते हुए इसमें यह भी लिखा गया है कि केवल वादों और भाषणों से चुनाव नहीं जीता जा सकता।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending