खेल-कूद
हम कोलंबिया के खिलाफ निराश नहीं करेंगे: सुरेश
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम के मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम ने रविवार को कहा कि मेजबान टीम सोमवार को कोलंबिया के साथ होने वाले अगले ग्रुप मैच के लिए तैयार है और वह भारतीय प्रशंसकों को निराश नहीं करेगी।
सुरेश सिंह ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कहा, हम कोलंबिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है और हम मैच में अपनी सबकुछ झोंक देंगे।
मणिपुर से आने वाले सुरेश ने कहा, हमें अपनी गलतियों को सुधार करके आगे बढ़ने की जरूरत है, हार और जीत खेल का अहम हिस्सा है। हम अपने अगले मैच के लिए तैयार है।
सुरेश ने आगे कहा, 55,000 दर्शकों के सामने अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी भावना है जोकि शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।
हालांकि, इस मजबूत मिडफील्डर ने माना कि आक्रामक क्षेत्रों में अभी टीम को बहुत सुधार करने की आवश्यकता है।
सुरेश ने कहा, अमेरिका के खिलाफ हमारे अंतिम पास सटीक नहीं थे। मैं मानता हूं कि हम अच्छा कर सकते है।
कोलंबिया की टीम के बारे में उन्होंने कहा, मैं मानता हूं कि अगर हम अपनी पोजिशनिंग पर ध्यान दें, तो हम उनकी तेजी को रोक सकते हैं। अगर हम संगठित रहते हैं, तो हम उन्हें रोक सकते हैं। वह शरीरिक रूप से बहुत ही मजबूत है। हमने उनके साथ मैक्सिको में खेला था और हम एक कड़े मैच की अपेक्षा कर रहे हैं। उन्हें अगर विश्व में बने रहना है, तो उन्हें जीत दर्ज करनी होगी। हमें मैच के पूरे 90 मिनट कड़ी टक्कर मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा, विश्व स्तर पर एक छोटी सी गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है और यह हमारी लिए सबसे बड़ी सीख रही। हमने अपने पहले मैच से काफी कुछ सीखा। यह एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता है। एक समय हमने गोल करने का एक मौका गवाया और उसके 10 सेकंड बाद ही उसी काउंटर पर विपक्षी टीम ने गोल कर दिया। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी सीख रही।
खेल-कूद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच
जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।
कितने बजे होगा टॉस
हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।
-
नेशनल6 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
उत्तर प्रदेश2 hours ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल5 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला