Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बच्चों की जिंदगी में ‘सोलर लाइट’ से रोशनी लाएगी ‘चनका रेसीडेंसी’

Published

on

Loading

पूर्णिया, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| दीपों के पर्व दिवाली में इस बार बिहार के एक गांव में अनोखी पहल की शुरुआत हो रही है।

इस गांव में इस वर्ष दीप, मोमबत्ती और पटाखों से अलग हटकर सौर ऊर्जा के जरिए दिवाली मनाने की योजना बनाई गई है। पूर्णिया जिला स्थित चनका गांव में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने वाली ‘चनका रेसीडेंसी’ ने यह कोशिश की है।

‘चनका रेसीडेंसी’ गांव के आठवीं से दसवीं कक्षा तक के कुछ बच्चों को सोलर लालटेन देने की योजना बनाई है।

‘रूरल टूरिज्म’ को प्रमोट करने के लिए जिले के श्रीनगर प्रखंड के चनका गांव में ‘चनका रेसीडेंसी’ चलाने वाले ब्लॉगर, लेखक और किसान गिरीन्द्र नाथ झा बताते हैं, दीप, मोमबत्ती और पटाखों से अलग हटकर भी हम बहुत कुछ कर सकते हैं। चनका रेसीडेंसी इस बार दीपावली में चनका के कुछ बच्चों को शाम में पढ़ाई करने के लिए सोलर लालटेन देने जा रही है। दोस्तों के सहयोग से ‘चनका रेसीडेंसी’ ने इस पहल की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया, इसके तहत 10 से 15 सोलर लालटेन के जरिए हम इस मुहिम की शुरुआत कर रहे हैं। लालटेन की तरह हल्का और एलईडी लाइट वाला यह लालटेन बहुत काम की चीज है। इस दीपावली एक सोलर प्लेट और एक सोलर लालटेन से हम कुछ बच्चों की आंखों तक शब्द पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

गिरीन्द्र ने आईएएनएस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने दोस्तों के सहयोग से कुछ फंड इकट्ठा कर बच्चों के बीच सोलर लालटेन बांटने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, हम दीपावली में सैकड़ों रुपये पटाखों में खर्च करते हैं, लेकिन अभी भी गांव में ऐसे कई घर हैं जहां बच्चे प्रकाश के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। शाम में पढ़ाई के वक्त बिजली का अभाव रहता है, इसलिए मैंने ऐसे बच्चों का चयन कर उन तक सोलर लालटेन पहुंचाने की योजना बनाई है।

गिरीन्द्र का कहना है, शिक्षा के क्षेत्र में हम सब अपने स्तर पर कुछ न कुछ कर सकते हैं। हर समस्या के लिए हम सब केवल सवाल उठा देते हैं जबकि हम अपने स्तर पर कुछ बदलाव तो कर ही सकते हैं। इसी कड़ी में हमने अपने दोस्तों के सहयोग से सोलर लालटेन का भार उठाया है।

गौरतलब है कि चनका रेसीडेंसी में साहित्य, कला, संगीत, विज्ञान और समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े ऐसे लोग शामिल होते हैं, जिनकी रुचि ग्रामीण परिवेश में है। इस कार्यक्रम के जरिए गिरीन्द्र बिहार में ग्राम्य पर्यटन को बढ़ावा दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की पहल से चनका में ‘मेरी पाठशाला’ भी चलती है, जहां शाम में बच्चे पढ़ाई करते हैं।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending