Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

यहां दीपावली पर नहीं पूजी जाती मां लक्ष्मी…..

Published

on

Loading

आज बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक ‘दीपावली’ का त्यौहार है। छोटी-छोटी बस्तियों से लेकर हर गली-कूचे की गलियां दीवाली के प्रकाश से गुलजार है।

आज के दिन हर घरों में खासतौर से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का प्रावधान होता है लेकिन क्या आपको पता है देश की एक ऐसी भी जगह है जहां दीपावली के दिन लोग मां लक्ष्मी की जगह मां काली की पूजा करने को ज्यादा शुभ मानते है।

Related image

जी हां। पश्चिम बंगाल और बंगाली समुदाय इस दिन मां काली की पूजा करते है ये लोग इस पूजा को दीपावली के दिन यानी अमावस्या की अर्धरात्रि में करते है।

यहाँ का ऐसा मानना है कि एक अमावस्या में मां दुर्गा का आगमन होता है. जिसे हम शारदीय नवरात्र के तौर पर जानते हैं इसलिए ठीक 15 दिन बाद दूसरी अमावस्या में मां काली की पूजा करने की प्रथा बंगाल में रहती है।

Image result for maa kaali

हालांकि बाकी जगह जैसे मां लक्ष्मी की पूजा बड़े ही धूम-धाम से की जाती है। इसकी जगह ये लोग सिर्फ मां लक्ष्मी की प्रतिमा अपने घरों में स्थापित कर देते है।

Image result for maa kaali

इस विधि से करते है काली मां की पूजा-

पूजा में माता को विशेष रूप से 108 गुड़हल के फूल, 108 बेलपत्र एवं माला, 108 मिट्टी के दीपक और 108 दुर्वा चढ़ाने की परंपरा है।

Image result for maa kaali

साथ ही मौसमी फल, मिठाई, खिचड़ी, खीर, तली हुई सब्जी तथा अन्य व्यंजनों का भी भोग माता को चढ़ाया जाता है।तड़के 4 बजे तक चलने वाली इस पूजा की विधि में होम-हवन व पुष्पांजलि का समावेश होता है। इस मौके पर अधिकांश महिला व पुरुष सुबह से उपवास रखकर रात्रि में माता को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।

#diwali #maalaxmi #rituals #myths

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending