Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

वायु प्रदूषण के कारण बढ़ी एयर प्यूरिफायर की मांग

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| दिवाली के दौरान हर साल वायु प्रदूषण कई गुना बढ़ रहा है। ऐसे में लोग अपने घरों के अंदर की हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरिफायर लगवा रहे हैं। उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया का कहना है कि दिवाली के बाद एयर प्यूरिफायर की बिक्री में तेजी देखने को मिली है। पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (एयर प्यूरिफायर और एसएचए) सैयद मुनीस अल्वी ने बताया, दिल्ली में 2016 की सर्दियों के दौरान के विषाक्त पर्यावरण की कड़वी यादें लोगों के जेहन में अभी भी ताजा है और इस साल भी स्थिति अलग नहीं है। ऐसे में सरकार और एयर प्यूरिफायर निर्माता लोगों में प्रदूषण के मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर जागरूकता फैलाने में जुटे हैं। विज्ञान और पर्यावरण केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल सर्दियों में वायु प्रदूषण की मात्रा पिछले 17 सालों में सबसे अधिक थी।

उन्होने बताया, एयर प्यूरिफायर उद्योग में पिछले कुछ सालों से अच्छी वृद्धि दर देखी जा रही है और इस साल इसकी बिक्री पिछले साल की तुलना में दोगुनी होने की संभावना है। पिछले साल (वित्त वर्ष 2016-17) हमारे एयर प्यूरिफायर कारोबार में 10 गुना वृद्धि दर्ज की गई थी।

उन्होंने बताया कि पैनासोनिक इंडिया के एयर प्यूरिफायर कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिजायन में विभिन्न रंगों में उपलब्ध है। ये 215 वर्गफीट से लेकर 452 वर्गफीट तक के कमरों के हिसाब से बनाए गए हैं। इसमें बेहतर जापानी तकनीक और उन्नत फीचर्स है, जिसमें नैनो, इकोनावी, डस्ट कैचर शामिल हैं। ये इंडोर हवा की गुणवत्ता बढ़ाते हैं और बैक्टीरिया, वायरस, धूल और पीएम 2.5 समेत हानिकारक तत्वों को हटाकर हवा को साफ करते हैं।

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending