Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मुक्केबाजी : शिव थापा, एल. देवेंद्रो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के अगले दौर में

Published

on

Loading

विशाखपट्टनम, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| दूसरी इलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप (ईएनबीसी) के पहले दिन असम के शिव थापा ने पहले मैच में त्रिपुरा के नवीन कुमार को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी।

वहीं पूर्व वल्र्ड यूथ मुक्केबाजी चैम्पियन मणिपुर के एल. देवेंद्रो ने भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए अरुणाचल प्रदेश के कुमार बेयोंग को यहां के स्वर्ण भारत इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में 5-0 से मात दी। पहले राउंड में विश्व चैम्पियनशिप में पदक विजेता शिव ने शानदार शुरुआत की और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया। पहले राउंड के शुरुआती पलों से ही शिवा ने अपने विपक्षी पर प्रहार का कोई मौका नहीं गंवाया। मुकाबले की शुरुआत से ही देखा जा सकता था कि कौन बेहतर मुक्केबाज है।

दूसरे राउंड में त्रिपुरा के मुक्केबाज नवीन ने शिवा पर कुछ प्रहार तो किए लेकिन शिवा ने अपने ऊपर दबाव नहीं आने दिया और पलटवार करते हुए अपने विपक्षी पर अच्छे पंच मारे। शिवा के हावी के बाद नवीन रक्षात्मक हो गए।

शिवा की रणनीति का असर तीसरे और अंतिम राउंड के बाद देखने को मिला। मुकाबले में नवीन काफी थक गए थे, लेकिन इसके बाद भी शिवा ने अपनी गति को धीमा नहीं किया और लगातार नवीन पर तेज प्रहार करते रहे। अंतत: शिवा ने मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया।

दूसरे मुकाबले में मणिपुर के देवेंद्रो ने जीत के लिए काफी मेहनत की। चोट लग जाने के कारण रेफरी ने दूसरे राउंड में मुकाबला रोक दिया। उनकी दाई आंख पर कट लग गया था।

इसके बाद भी देवेंद्रो ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई। पहले राउंड में देवेंद्रो ने शानदार जैब मारे जिसके कारण कुमार परेशानी में आ गए। हालांकि वह संभले और मैच में वापसी की। दूसरे राउंड के अंतिम पलों में कुमार के हुक से देवेंद्रो की आंख पर चोट लग गई इसके बाद यह मुकबला रोक दिया गया और लंदन ओलम्पिक-2012 के क्वार्टर फाइनलिस्ट को 5-0 से विजेता घोषित कर दिया गया।

जीत के बाद चोटिल देवेंद्रो ने कहा, अपने दिन हर कोई जीत सकता है, लेकिन मैंने मुकाबले की शुरुआत से अपने विपक्षी पर दबाव बनाया।

घरेलू मुक्केबाजी के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में कुल 309 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। देंवेंद्रो, मनोज कुमार जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए यह युवा मुक्केबाज इनके स्तर तक पहुंचने की कोशिश करेंगे।

सीनियर राष्ट्रीय टीम के कोच इससे सहमत दिखे। उन्होंने कहा, मैंने अभी तक जो मुक्केबाज देखें वो सभी अच्छे हैं, लेकिन राष्ट्रीय टीम में कौन जगह बना पाएगा यह कहना जल्दबाजी होगा। हालांकि स्थानीय खिलाड़ी के. क्रांति ने मुझे प्रभावित किया है।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Published

on

Loading

जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।

कितने बजे होगा टॉस

हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Continue Reading

Trending