Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रणजी के रण में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश पर कसा शिकंजा

Published

on

Loading

लखनऊ। खराब बल्लेबाजी के बाद मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ एक बार फिर गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से मैच पर उसकी पकड़ कमजोर पड़ती दिख रही है। मैच के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की पहली पारी 271 रन पर सिमट गई। उत्तर प्रदेश की तरफ से एकलव्य ने सबसे ज्यादा 71 रन की जुझारू पारी खेली। जवाब में मेहमान महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में एक बार फिर मजबूत बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 256 रन का स्कोर बना लिए थे। इस तरह से महाराष्ट्र की टीम ने 297 रन की कुल बढ़त हासिल कर ली है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित मोटवानी (30) और एनएस शेख (25) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए है। उत्तर प्रदेश की तरफ से सौरभ कुमार और शिवम चौधरी ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकाये।

यह भी पढ़े :  विराट संग शादी को लेकर अनुष्का ने दिया ऐसा हैरान कर देने वाला जवाब, खुद ही पढ़ें आप


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम के कल के नाबाद बल्लेबाज एकलव्य और इम्तियाज अहमद ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन इम्तियाज अहमद कल के स्कोर में केवल पांच रन और जोडक़र 17 रन के योग पर खुराना की गेंद पर पगबाधा हो गए।

इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन एकलव्य ने तेजी से रन बनाते हुए यूपी को थोड़ी राहत दी और 71 रन की पारी खेली। यूपी की पूरी टीम 271 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। खुराना ने छह विकेट चटकाये। इस तरह से महाराष्ट्र को पहली पारी में यूपी पर 41 रन की अहम बढ़त हासिल हो गई।

दूसरी पारी में महाराष्ट्र की शुरुआत बेहद खराब रही और रितुराज सात रन के योग पर सौरभ कुमार की गेंद पर उमंग शर्मा को कैच थमा बैठे। पहली पारी में नाकाम होने वाले त्रिपाठी ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 91 रन की पारी खेली। त्रिपाठी ने इस पारी के दौरान तीन छक्के और सात चौके जमाये। कप्तान भवाना ने भी एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाये। मैच के तीनों दिन उत्तर प्रदेश टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमजोर साबित हुई। ऐसे में मैच के चौथे दिन मेजबान टीम अगर इस मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल रही तो उसके लिए यह बड़ी राहत हो सकती है।

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Published

on

Loading

जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।

कितने बजे होगा टॉस

हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Continue Reading

Trending