Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान ने आम चुनाव के लिए पार्टी घोषणापत्र जारी किया

Published

on

Loading

इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने आम चुनाव के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह विकास के लिए एकसमान अवसर मुहैया कराएंगे। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि ‘नए पाकिस्तान’ में प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए पीटीआई समाजिक न्याय, कानूनी न्याय और शैक्षिक न्याय पर आधारित विवेकपूर्ण नीतियां तैयार करेगी।

तीन दशकों में, चीन की 70 करोड़ आबादी को गरीबी से निकालने का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, पीटीआई सत्ता में आने के बाद पूरा जोर लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का प्रयास करेगी जिसे पिछले सात दशकों से एक छोटे से उच्च वर्ग ने दबा कर रखा है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई अध्यक्ष ने अफसोस जताते हुए कहा कि पाकिस्तान में विकसित और लागू की गई सभी नीतियां अमीर को और अमीर तथा गरीब को और गरीब बनाने के लिए बनाई गईं।

उन्होंने कहा, यह पीटीआई की जवाबदेही है कि हम बरोजगार युवकों को रोजगार दे और गरीबी से लड़ने के लिए उन्हें ऋण प्रदान करें। मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि अमीर, गरीबों के वित्तीय बोझ को कम करने के लिए टैक्स दें।

पाकिस्तान में अगला आम चुनाव सितम्बर 2018 में होना है। इससे पहले यहां अंतिम चुनाव 11 मई, 2013 को हुए थे जिसमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सत्ता में आई थी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

27 साल की कैरोलिन लेविट को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप ने की घोषणा

Published

on

Loading

अमेरिका। डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि उनके आगामी प्रशासन में व्हाइट हाउस प्रेस सचिव की भूमिका 27 साल की कैरोलिन लेविट निभाएंगी। डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को “स्मार्ट, सख्त और अत्यधिक कुशल संचारक” बताया और भरोसा जताया कि वह इस अहम जिम्मेदारी को अच्छे से निभाएंगी.

हाल ही में हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाले ट्रंप 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। लेविट, ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान में नेशनल प्रेस सेक्रेटरी थीं और इससे पहले वह ‘ट्रंप व्हाइट हाउस’ में सहायक प्रेस सचिव के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं।

न्यू हैम्पशायर की मूल निवासी लेविट, डोनाल्ड ट्रंप के पहले राष्ट्रपति कार्यकाल में सहायक प्रेस सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं और उनके 2024 के चुनाव अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव की भूमिका निभाई. डोनाल्ड ट्रंप ने कैरोलिन लेविट के काम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और वह प्रशासन की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाएंगी.

कैरोलिन ने जताया ट्रंप का आभार

ट्रंप ने लेविट के नाम का अनुमोदन करते हुए कहा, ‘कैरोलिन लेविट ने मेरे ऐतिहासिक प्रचार अभियान में राष्ट्रीय प्रेस सचिव के रूप में अभूतपूर्व काम किया है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वह व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के रूप में काम करेंगी। कैरोलिन बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी हैं तथा उन्होंने साबित कर दिया है कि वह एक बहुत ही प्रभावी वक्ता हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वह अमेरिकी लोगों तक हमारा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगी।’ लेविट ने X पर एक पोस्ट में जवाब दिया: ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद, प्रेसिडेंट ट्रंप। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। आइए अमेरिका को मिलकर फिर से महान बनाएं।’

Continue Reading

Trending