Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

छग : सड़क दुर्घटना में परिवार के 3 सदस्यों की मौत

Published

on

Loading

जगदलपुर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर हुई एक दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई।

तीनों कांकेर के पंडरीपानी के निवासी थे। यह हादसा कांकेर के जंगलवार प्रशिक्षण शिविर के पास हुआ। (14:54)
पुलिसनियंत्रणकक्षकेप्रभारीसहायकउपनिरीक्षकआशाकरणशांडिल्यनेरविवारकोकहा,कांकेरकेपंडरीपानीकेरहनेवालेतीनयुवकशनिवारदेररातकरीबदोबजेएकमोटरसाइकिलपरसवारहोकरअपनेघरलौटरहेथे।तभीकांकेरकेजंगलवारप्रशिक्षणशिविरकेपासविपरीतदिशासेआरहीकार(सीजी27बी4311)नेमोटरसाइकिलकोटक्करमारदी।घटनास्थलपरहीतीनोंयुवकोंकीमौतहोगई। उन्होंनेकहाकिपुलिसकीटीमरविवारसुबहघटनास्थलपरपहुंची।मृतकोंकीपहचानतारेंद्रयादव(18),आकाशयादव(17),राजकलमयादव(18)केरूपमेंकीगईहै।तीनोंग्रामपंडरीपानीकेरहनेवालेथे।कांकेरपुलिसनेमामलादर्जकरचालककोगिरफ्तारकरलियाहै। –आईएएनएस

Continue Reading

नेशनल

केरल के कन्नूर जिले में चोरों ने व्यवसायी के घर से उड़ाए एक करोड़ रुपये, सोने के 300 सिक्के

Published

on

Loading

कन्नूर। केरल के कन्नूर जिले में चोरों के एक गिरोह ने वालापट्टनम में एक व्यवसायी के घर से एक करोड़ रुपये की नकदी और सोने की 300 गिन्नियां चुरा लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना उस समय हुई जब व्यवसायी और उसका परिवार एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के मदुरै गए हुए थे। उन्होंने बताया कि चोरी का पता तब चला जब रविवार रात को व्यवसायी का परिवार घर लौटा और लॉकर में रखा कीमती सामान गायब पाया।

सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घर के सभी लोग 19 नवंबर से ही घर से बाहर थे। और संदेह है कि चोरों ने रसोई की खिड़की की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया। सीसीटीवी फुटेज में तीन लोगों को दीवार फांदकर घर में घुसते देखा जा सकता है।

चोरों को लिए गए फिंगरप्रिंट

पीड़ित परिवार के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि नकदी, सोना और अन्य कीमती सामान आलमारी में बंद करके रखे गए थे। इसकी चाबी दूसरे कमरे में रखी गई थी। पुलिस और ‘फिंगरप्रिंट’ (अंगुलियों के निशान) लेने वाले विशेषज्ञों की एक टीम घर पहुंची और सुबूत एकत्र किए तथा आरोपियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया गया है।

Continue Reading

Trending