Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

लखनऊवालों को लगा घिनौना शौक, पोर्न देखने में तीसरे नम्बर पर

Published

on

Loading

लखनऊ। भारत में एडल्प कंटेट को लेकर युवाओं में लगातार के्रज देखा जा सकता है। इतना ही पॉर्न देखने की उत्सुकता भी लगातार बच्चों में भी देखने को मिल रही है। दरअसल इसका कारण यह है कि सस्ते स्मार्टफोन और मुफ्त इंटरनेट के सहारे लोग बड़ी आसानी से पोर्न फिल्मों में को देख लेते हैं।

 

पोर्नहब वेबसाइट के आकड़े भी इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि लगातार इसके प्रति लोगों का झुकाव देखने को मिलता है। भारत में पोर्न देखने का औसत समय 8.22 मिनट है और प्रतिदिन पोर्न वेबसाइट पर जाने का औसत समय 7.32 मिनट है।

 

एक मीडिया रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि अमृतसर, लखनऊ, अलपुझा और त्रिचूर जैसे शहरों में चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़ी लाखों फाइलें शेयर की जाती हैं और अमृतसर इस मामले में सबसे आगे है।भारत के टियर टू शहर चाइल्ड पोर्नोग्राफी ढूंढने और शेयर करने के मामले में काफी आगे हैं। अमृतसर के बाद दिल्ली और लखनऊ का नम्बर है।

रिपोट्र्स के अनुसार 2016-17 में भारत में पोर्न कंटेंट की खपत दोगुनी हो गई है और इसकी वजह बना है सस्ते मोबाइल। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट ने दावा किया गया है कि अमेरिका और ब्रिटेन के बाद पोर्न देखने के मामले में भारत तीसरे नम्बर पर है।

हालांकि सरकार ने 800 से अधिक वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया था जो चाइल्ड पोर्नोग्राफी वाला कंटेंट उपलब्ध कराते थे। सरकार के इस कदम का काफी विरोध भी हुआ था। हालांकि सरकार अब भी इस पर नजर बनाये रखी हुई है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending