Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रणजी ट्रॉफी : गुजरात की लगातार तीसरी जीत

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन गुजरात ने रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में शनिवार को हरियाणा को मात देते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। वाल्साड में खेले गए मैच में गुजरात ने हरियाणा को 238 रनों से मात दी। मौजूदा विजेता ने हरियाणा के सामने 361 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य के सामने हरियाणा की टीम महज 122 रनों पर ढेर हो गई।

हरियाणा की हार तीसरे दिन की तय हो गई थी। उसने दिन का खेल खत्म होने तक अपने सात विकेट 94 के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे। चौथे एवं आखिरी दिन गुजरात को मैच पर कब्जा जमाने के लिए महज 10 ओवर का खेल खेलना पड़ा।

गुजरात के लिए सिद्धार्थ देसाई और पीयूष चावला ने पांच-पांच विकेट लिए। देसाई ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरी बार पांच विकेट लिए हैं। हरियाणा के सिर्फ तीन बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। उसके लिए संजय पहल ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

गुजरात ने अपनी पहली पारी में 236 रन बनाए थे और हरियाणा को पहली पारी में महज 157 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरी पारी गुजरात ने नौ विकेट के नुकसान पर 281 रनों पर घोषित कर दी थी और हरियाणा के सामने 361 रनों की चुनौती रखी थी।

ग्रुप-बी के एक और मैच में केरल ने जम्मू एवं कश्मीर को 158 रनों से हरा दिया।

मैच के आखिरी दिन केरल को जीतने के लिए महज 8.5 ओवरों का समय लगा। उसने 238 रनों का पीछा करने उतरी जम्मू एवं कश्मीर को महज 79 रनों पर ढेर करते हुए जीत हासिल की। केरल के लिए केसी अक्षय ने पांच विकेट लिए।

जम्मू एवं कश्मीर ने दिन की शुरुआत सात विकेट पर 56 रनों से की थी। अक्षय ने बाकी के तीन विकेट लेकर अपनी टीम को चार मैचों में तीसरी जीत दिलाई। इस जीत के बाद केरल अब गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है।

केरल ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे और अपनी विपक्षी टीम को 173 रनों पर ढेर कर दिया था। हालांकि केरल अपनी दूसरी पारी में 191 रन ही बना सकी थी।

Continue Reading

खेल-कूद

टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

Published

on

Loading

ऑस्ट्रेलिया। टीम इंडिया मेजबान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार अंदाज में आगाज किया। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात दी और इस तरह ऑस्ट्रेलिया के घर में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का कीर्तिमान स्थापित किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने दोनों टीमों के सदस्यों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री एकादश टीम मनुका ओवल में अभ्यास मैच से दो दिन पहले पहुंची थी. अल्बनीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खास मौके को शेयर किया और लिखा, “इस हफ्ते मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती है. लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा, मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम को काम पूरा करने के लिए समर्थन दे रहा हूं.

Continue Reading

Trending