Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

त्रिपुरा : टीएमसी से निष्किासित 6 विधायकों ने भाजपा विधायक के रूप में मान्यता मांगी

Published

on

Loading

अगरतला, 8 नवंबर (आईएएनएस)| तीन महीने पहले तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित होने पर भाजपा में शामिल हुए छह विधायकों ने बुधवार को त्रिपुरा के विधानसभा अध्यक्ष से भाजपा विधायक के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया।

हालांकि त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष रमेन्द्र चंद्र देबनाथ ने 13 नवंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में समय कम होने के कारण ‘आधिकारिक रूप’ से उन्हें भाजपा विधायक के तौर पर मान्यता देने से इंकार कर दिया है।

देबनाथ ने आईएएनएस से कहा, मुझे छह विधायकों के हस्ताक्षर वाला एक पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने भाजपा विधायक के तौर पर मान्यता देने का अनुरोध किया है। मैंने उन्हें बता दिया है कि विधानसभा के अगले सत्र के शुरू होने में अभी बहुत कम समय है। इसलिए समयाभाव के कारण आधिकारिक तौर पर मान्यता की औपचारिकताएं पूरी नहीं की जा सकती हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि इन छह विधायकों में दिबा चंद्र हरंगखाल ने भाजपा विधायक दल का नेता के रूप में मान्यता देने की मांग की है।

विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि आगामी सत्र दो से तीन दिनों का होगा और फरवरी 2018 में होने वाले त्रिपुरा विधानसभा चुनाव से पूर्व शायद यह अंतिम सत्र होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, इससे पहले 20 सितंबर को मुझे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिपलब कुमार का पत्र मिला था, जिसमें उन्होंने सदन में भाजपा के छह विधायकों को मान्यता देने का आग्रह किया था। मैंने उनको पत्र लिखकर छह विधायकों की ओर से व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से पत्र भेजने को कहा था, जिसमें जिक्र किया गया हो कि उन्होंने टीएमसी से संबंध तोड़ लिए हैं।

गौरतलब है कि सात अगस्त, 2017 को सुदीप राय बर्मन की अगुआई में तृणमूल कांग्रेस के पांच विधायकों- आशीष कुमार साहा, दिबा चंद्र, बिस्व बंधु सेन, प्रांजित सिंह राय और दिलीप सरकार- के साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था।

Continue Reading

नेशनल

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला

Published

on

Loading

नई दिल्ली । लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में चल रही खबरों का संज्ञान लेते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन, आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है क्योंकि उसे लॉरेंश बिश्नोई गैंग से खतरे की बात सामने आई है. तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर 4 में आफताब पूनावाला को रखा गया है. आफताब, श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड का आरोपी है. दिल्ली के छतरपुर इलाके में आफताब ने श्रद्धा की हत्या करके उसके शरीर को कई टुकड़ों में बांट दिया था.

तिहाड़ जेल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन प्रशासन ने मीडिया में आई खबरों का संज्ञान लिया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है.

क्या है मामला ?

पुलिस की जांच में सामने आया था कि 18 मई 2022 की शाम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच श्रद्धा विकास वॉल्कर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी आफताब और पीड़िता के बीच रिलेशनशिप की टाइम लाइन अहम रही. मई 2019 से मार्च 2022 के दौरान मुंबई में आरोपी और पीड़िता की मुलाकात हुई और प्रेम संबंध बन गए थे. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे और खुद को शादीशुदा जोड़े के तौर पर दिखाते थे. उन्होंने 3 जगहों पर एक के बाद एक किराए का मकान लिया था, जहां वे रहते थे. दोनों 2 जगहों पर साथ काम कर चुके थे.

Continue Reading

Trending