Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

डोनाल्ड ट्रंप को विदेश यात्रा के दौरान ऑफर की गईं पांच सेक्स वर्कर

Published

on

Loading

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय के विश्वासपात्र व उनके पूर्व अंगरक्षक ने कहा है कि उन्होंने 2013 में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए मॉस्को की यात्रा के दौरान पांच महिलाओं को डोनाल्ड ट्रंप के होटल के कमरे में भेजने के रूसी प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। ट्रंप उस वक्त किसी सार्वजनिक पद पर नहीं थे और निजी हैसियत में प्रतियोगिता के आयोजन में हिस्सेदारी के लिए रूस गए हुए थे।

‘सीएनएन’ ने घटनाक्रम से परिचित विभिन्न सूत्रों के हवाले से बताया कि इस हफ्ते के शुरू में हाउस इंटेलीजेंस कमेटी के समक्ष बयान देते हुए कीथ शिलर ने कहा कि उन्होंने इस प्रस्ताव को बतौर मजाक लिया था। शिलर ने कहा कि उस रात ट्रंप के कमरे में पहुंचने के दौरान उन्होंने जब अरबपति व्यापारी को इस पेशकश के बारे में बताया तो उन्होंने (ट्रंप ने) इसे कोई महत्व नहीं देते हुए हंसी में उड़ा दिया था।

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप का 2013 का यह दौरा 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान डेमोक्रेट द्वारा एक शोध दस्तावेज में शामिल सबसे अश्लील दावों में से एक का था। दस्तावेज में आरोप लगाया गया था कि ट्रंप उस दौरान मास्को में सेक्स वर्करों के साथ रहे थे जिसे ट्रंप ने सिरे से नकार दिया था।

यात्राओं के दौरान अक्सर ट्रंप के साथ रहने वाले शिलर ने कांग्रेस जांचकर्ताओं से कहा कि उन्होंने मास्को में ट्रंप के किसी तरह के अवैध या खराब व्यवहार को नहीं पाया था।

इस मामले से परिचित व्हाइट हाउस के एक वकील ने कहा कि व्हाइट हाउस व ‘निष्पक्ष सोच वाले लोग यह जानकर प्रसन्न हैं कि शिलर डेमोक्रेटों के एक और काल्पनिक झूठे दावे को खारिज करने में सक्षम रहे हैं। हिलेरी क्लिंटन अभियान का यह काल्पनिक डोजियर उस समय बना था जब इसके विदेशी लेखक ने भुगतान प्राप्त रूसी एजेंटों के साथ मिलकर काम किया था।’

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending