Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आईआईटी रुड़की ने एंटीबॉयोटिक प्रतिरोधकता वापस लाने की तकनीक खोजी

Published

on

Loading

रूड़की (उत्तराखंड), 10 नवंबर (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-रूड़की ने एक महत्वपूर्ण तकनीक खोजी है, जिससे दवा की प्रतिरोधकता वापस लाने के साथ मौजूदा एंटीबॉयोटिक दवाओं को प्रभावी ढंग से काम करने में सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। जीवाणु जो दवा के इस्तेमाल के प्रति प्रतिरोधक हो जाता है, वह एक प्रणाली का इस्तेमाल करता है, जिसे इफ्लक्स पम्पस कहते हैं। यह कोशिकाओं को एंटीबायोटिक देने में छोटे मोटर्स की तरह काम करता है।

इसके परिणाम के तौर पर दवा अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचती है, जिससे जीवाणु को एंटीबॉयोटिक की मौजूदगी में भी जीवित रहने में मदद मिलती है।

इस शोध का प्रकाशन ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ एंटीमाइक्रोबॉयल एजेंट्स’ में किया गया है।

अपने शोधपत्र में शोधकर्ताओं ने कहा है कि इसमें एक अणु-आईआईटीआर08027– का खोज किया गया है। यह अणु प्रोटान ग्रेडियंट को बाधित करता है, प्रोटान ग्रेडियंट इफ्लक्स पंप को एनर्जी देता है और इस तरह एंटीबायोटिक का प्रवाह धीमा हो जाता है।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending