Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अब गुब्बारों के माध्यम से उपलब्ध होगी इंटरनेट सेवा

Published

on

Google-ballon-internet

Loading

न्यूयार्क। भारतीय आकाश में जल्द ही गूगल के बैलून उड़ सकते हैं। ये बैलून वाईफाई से लैस होंगे, जिससे दूर-दराज क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। कैलीफोर्निया की इंटरनेट कंपनी गूगल साझेदारी के लिए दुनियाभर की दूरसंचार कंपनियों से वार्ता कर रही है, जिसमें भारतीय कंपनियां भी शामिल हैं।

समाचार पत्र ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की सहायक कंपनी गूगल एक्स ‘लून’ परियोजना पर काम कर रही है। इस परियोजना के तहत आकाश में अनेक बैलून छोड़े जाएंगे, जो एक राउटर की तरह काम करेगा। इससे ऐसे क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा पहुंचाई जाएगी, जहां आम तौर पर यह सेवा पहुंचाना मुश्किल है। ये बैलून धरती से 60 हजार फुट की ऊंचाई पर वायुमंडल के उस हिस्से में तैरेंगे और यह प्राकृतिक आपदाओं से अप्रभावित रहेंगे। ये उसी प्रौद्योगिकी से इंटरनेट उपलब्ध कराएंगे, जिस प्रौद्योगिकी से मोबाइल फोन के जरिए कराया जाता है। ये बैलून वायुमंडल में पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व दिशा में तैरते रहेंगे और इसकी जद में आने वाले क्षेत्र में लगातार इंटरनेट उपलब्ध रहेगा। गूगल को ऐसे हजारों बैलून तैनात करने होंगे।

गूगल एक्स रिसर्च लैब के कारोबारी इन्नोवेशन उपाध्यक्ष मुहम्मद गौदत ने भारतीय सॉफ्टवेयर उद्योग संघ नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज द्वारा गत सप्ताह आयोजित सम्मेलन में कहा, “आज करीब 4.5 अरब लोगों तक इंटरनेट सेवा हमेशा उपलब्ध नहीं है।” उन्होंने कहा कि यह सेवा अगले साल तक शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा, “हम समझते हैं कि 2016 तक हम एक वाणिज्यिक मॉडल शुरू कर देंगे, जिससे हम धरती के प्रत्येक इंच तक अपनी सेवा पहुंचा देंगे।”

ये सेवा टावर खड़ी करने वाले मॉडल के मुकाबले सस्ती होगी। सिर्फ भारत में ही यदि हर एक नागरिक तक इंटरनेट सेवा पहुंचानी हो, तो दो लाख से अधिक टावर खड़े करने होंगे। टावरों का नेटवर्क हालांकि कई प्राकृतिक आपदाओं में क्षतिग्रस्त हो जाता है। उल्लेखनीय है कि अभी भारत में सिर्फ 25 फीसदी आबादी ही इंटरनेट का उपयोग कर पा रही है।

मुख्य समाचार

शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत

Published

on

Loading

पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है। यहां एक बुजुर्ग शख्स नशे ही हालत में टॉयलेट क्लीनर की बोतल को शराब समझकर पी गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान भगवान सिंह (67) के तौर पर हुई है जो यहां जामला गांव के रहने वाले थे।

पौड़ी पुलिस थाने के प्रभारी अमरजीत सिंह ने परिजनों के हवाले से बताया कि अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार रात घर लौटे सिंह ने नशे की हालत में गलती से ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया।

टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद सिंह की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजन उन्हें गांव से लगभग 13 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल पौड़ी लाए जहां सोमवार को सिंह ने दम तोड़ दिया।

पौड़ी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। भगवान सिंह की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव वाले भी इस तरह की घटना से हैरान हैं।

Continue Reading

Trending