Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

सीनेट समिति ने कुश्नर के बारे में अधिक जानकारी मांगी

Published

on

Loading

वाशिंगटन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| सीनेट की न्यायिक समिति ने 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप से जुड़े मामलों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और सलाहकार जेयर्ड कुश्नर के बारे में और जानकारियां मांगी हैं। सीएनएन के मुताबिक, समिति के अध्यक्ष चक ग्रासले और रैंकिंग सदस्य डिएन फेनस्टेन ने गुरुवार को पत्र लिखकर कुश्नर के अन्य समितियों के साथ संवाद, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के साथ उनकी बातचीत और उनकी सुरक्षा मंजूरी संबंधित दस्तावेजों की मांग की है।

लोआ से रिपब्लिकन सीनेटर ग्रासले और डेमोक्रेट फेनस्टेन ने कुश्नर के अन्य कांग्रेसनल समितियों के साथ संवाद की प्रतियां हासिल करने के लिए कुश्नर के अटॉर्नी एबे लॉवेल को पत्र भेजे।

उन्होंने लिखा कि उन्हें कुछ दस्तावेज चाहिए, जैसे कि विकीलिक्स के बारे में कुश्नर को भेजे गए ईमेल और रूस की ओर से भोज निमंत्रण आदि का जानकारी।

इन दोनों सीनेटर्स ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में माइकल फ्लिन की बर्खास्तगी से संबंधित जानकारियां और दोनों के बीच के ईमेल भी मांगे। इन ईमेल में ‘क्लिंटन’ ‘विकीलिक्स’ और ‘पुतिन’ जैसी कीवर्ड थे।

इन दस्तावेजों को पेश करने की अंतिम तारीख 27 नवंबर निर्धारित की गई है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम

Published

on

Loading

नई दिल्ली । उत्तर कोरिया के मंसूबे बेहद ही खतरनाक हैं. उसने टारगेट पर सटीक निशाना लगाने के लिए डिजाइन किए गए विस्फोटक ड्रोन का टेस्ट किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने इन हथियारों के बड़े पैमाने पर निर्माण में तेजी लाने को कहा है. टेस्ट ऐसे समय में किया है जब अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान निकटवर्ती अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में संयुक्त सैन्य अभ्यास में लगे हुए हैं. इसमें एडवांस लड़ाकू जेट विमान और एक अमेरिकी विमानवाहक पोत का यूज किया जा रहा है.

ड्रोन ने लक्ष्यों पर किया सटीक प्रहार

केसीएनए ने बताया कि ड्रोन ने विभिन्न मार्गों से उड़ान भरी और लक्ष्यों पर सटीक प्रहार किया। इसके चित्रों में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को निशाना बनाया गया। किम ने हथियार विकसित करने की प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया और ‘‘जल्द से जल्द एक श्रृंखला उत्पादन प्रणाली बनाने और बड़े पैमाने पर उत्पादन करने’’ की आवश्यकता पर बल दिया। किम ने बताया कि कैसे ड्रोन आधुनिक युद्ध में महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं। केसीएनए ने किम के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि कई सैन्य गतिविधियों के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है।

टैंकों के पुराने मॉडल को किया गया टारगेट

सामने आई तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि ड्रोन से बीएमडब्ल्यू सेडान और टैंकों के पुराने मॉडल को टारगेट किया गया. किम हथियार विकसित करने की प्रक्रिया से खुश नजर आए. केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि मिलिट्री एक्टिविटी के लिए ड्रोन कम लागत पर बनाना आसान है.

 

 

Continue Reading

Trending