बिजनेस
निर्माण कार्यो से प्रभावित हो रहा व्यापार मेला
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) चल रहा है। इस मेले में व्यापार करने अफगानिस्तान से आए व्यापारियों का पिछले साल नोटबंदी के कारण खराब अनुभव रहा, तो इस साल वे यहां चल रहे निर्माण कार्यो की वजह से परेशान हैं।
फिर भी उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हालात सुधरेंगे।
वे भारत के लोगों के लिए विभिन्न प्रकार के सूखे फल, कालीन और अर्ध-कीमती पत्थर के गहने लाए हैं, लेकिन इन अफगान विक्रेताओं के चेहरे मेले के तीसरे दिन भी उतरे नजर आए। वजह यह कि खरीदार कम आ रहे हैं।
काबुल से आए सूखे-फलों के व्यापारी सिद्दीकुल्ला ने आईएएनएस से कहा, पिछले साल नोटबंदी थी। अगर हम पुराने नोट लेते, तो उन्हें बैंक में बदलना काफी मुश्किल था। बाद में हम पुराने नोट भी लेने लगे, क्योंकि लोगों के पास नए नोट नहीं थे। हमने बैकों में भारी कमीशन देकर वे नोट बदलवाए। इस वर्ष भी मेला खराब ही जा रहा है, क्योंकि आईटीपीओ ‘भारत व्यापार संवर्धन संगठन’ यहां कुछ निर्माण कार्य करवा रहा है।
आईटीपीओ एक आधुनिक एकीकृत प्रदर्शनी-सह-सम्मेलन केंद्र (आईईसीसी) का निर्माण कर प्रगति मैदान का पुनर्विकास कर रहा है। वे कह रहे हैं कि 2019 में इसके पूरा होने पर लगभग 15,000 प्रतिभागियों को इसमें समायोजित किया जाएगा।
एक अन्य व्यापारी शबीर अली ने कहा, इस बार मेनगेट पर टिकट नहीं मिल रहे हैं, जिस वजह से लोग यहां आकर वापस जा रहे हैं।
वहीं, आईटीपीओ के प्रवक्ता ने कहा कि हां, इस वर्ष प्रवेशद्वार पर टिकट नहीं मिल रहे हैं। लोग विभिन्न मेट्रो स्टेशन और ऑनलाइन माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं।
उन्होंने कहा, हमने यह बदलाव लोगों की सुविधा और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए किया है।
आईटीपीओ के अनुसार, इस वर्ष मेले में अपेक्षित लोगों की संख्या पिछले वर्ष आए लोगों की संख्या का आधा है।
आईटीपीओ के प्रवक्ता ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा, पिछले साल लोगों की संख्या 14 लाख थी। इस वर्ष मेला आधे हिस्से में हो रहा है और हम 10 दिनों में हर रोज 60,000 लोगों के आने की अपेक्षा कर रहे हैं। पहले चार दिन सिर्फ व्यापारियों के लिए हैं।
हाथों से बने कालीन बेचने वाले अब्दुल कादिर को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मेले में आने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि होगी।
अब्दुल कादिर ने कहा, अभी तक हमने ज्यादा कालीन नहीं बेचे हैं, हम उम्मीद करते हैं कि इस हफ्ते के आखिर तक यहां ज्यादा खरीदार आने लगेंगे।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल4 hours ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
अन्य राज्य2 days ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
पंजाब1 day ago
भगवंत मान ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- गिद्दड़बाहा के विकास के कुछ नहीं किया
-
नेशनल2 days ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
खेल-कूद2 days ago
ICC वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बने शाहीन अफरीदी, राशिद खान दूसरे नंबर पर
-
नेशनल3 hours ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात