Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

व्यापार मेला : छोटी जगह, कम भीड़ से विदेशी भागीदारों का उत्साह घटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में इस साल वह उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है, जो इस मेले में पिछले सालों में रहता था। इसका प्रमुख कारण मेले के लिए कम जगह का उपलब्ध होना है, क्योंकि प्रगति मैदान में निर्माण कार्य चल रहा है।

हालांकि व्यापारियों को उम्मीद है कि बिजनेस डेज बीतने के बाद आम लोगों के लिए मेला खुलने पर उनकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी।

थाइलैंड के व्यापारी वानिडा वोंगपिटक इस मेले में लगातार दो सालों से भाग ले रहे हैं। उन्होंने आईएएनएस को बताया, इस साल भीड़ कम है। आईटीपीओ (भारत व्यापार संवर्धन संगठन) ने दर्शकों की संख्या को रोजाना 1.5 लाख से घटाकर 60,000 कर दिया है।

नोटबंदी के समय को याद करते हुए उन्होंने बताया, पिछले साल यह मेला नोटंबदी के समय ही लगा था, जिससे हमें परेशानी हुई। लोगों के पास खर्च करने के लिए नकदी ही नहीं थी। इस बार मैं पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन लेकर आया हूं, लेकिन इस पर 5 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगेगा।

वानिडा के स्टॉल पर मैंगोवुड और बांस से बने कई उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं, जिसमें वेसेसे, ब्रेड बास्केट, कैंडल होल्डर और अन्य सजावटी सामान हैं, जिन्हें खासतौर से भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है।

थाइलैंड के अन्य स्टॉल्स पर रंगीन एक्सेसरीज, कृत्रिम आभूषण और फूलों का प्रदर्शन किया गया है।

आईटीपीओ के मुताबिक, इस साल मेला आने वाले दर्शकों की संख्या पिछले साल के आधी से ज्यादा नहीं होगी। एक प्रवक्ता ने कहा, पिछले साल 14 लाख लोग आए थे। इस साल करीब 7 लाख लोगों के आने की उम्मीद है, क्योंकि मेला कम जगह में लगा है और रोज केवल 60,000 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

म्यांमार के एक व्यापारी यू यी सेन ने आईएएनएस को बताया, हम पिछले 10 सालों से इस मेले में आ रहे हैं। इस साल भी अच्छी भीड़ है। वे इस मेले में कीमती और सस्ती दोनों तरह के पत्थरों से बने आभूषण और अन्य सामान लेकर आई हैं, जिसमें टोपाज, जेड, एमेथिस्ट और मोती शामिल हैं।

वहीं, अफगानिस्तान के स्टॉल पर ड्राई फ्रूट, कालीन और कम कीमती पत्थरों के गहने हैं। विदेशी स्टॉल पर मिलने वाले अन्य सामानों में बांग्लादेश की राजशाही सिल्क साड़ियां, दुबई के इत्र और ईरान के केसर शामिल हैं

Continue Reading

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending