Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कापेकोइंस के ‘जीवित बचे’ खिलाड़ी फोलमान की नजर पैरालम्पिक पर

Published

on

Loading

रियो डी जनेरियो, 21 नवंबर (आईएएनएस)| एक खिलाड़ी भले ही किसी भी स्थिति में हो, लेकिन खेल के प्रति उसका जुनून कभी कम नहीं होता। फिर चाहें वो भारत की अरुणिमा सिन्हा हों या पिछले साल विमान दुर्घटना में जीवित बचे कापेकोइंस क्लब के खिलाड़ी जैक्सन फोलमान।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवम्बर में हुए इस हादसे में 71 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें कापेकोइंसी क्लब के खिलाड़ी और स्टाफ सदस्य भी शामिल थे।

इस हादसे में जीवित बचे छह लोगों में फोलमान भी शामिल थे। यह दुर्घटना 28 नवम्बर को हुई, जब बोलीविया से कोलंबिया जा रहा एक विमान मेडेलिन के पास पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में 25 वर्षीय फोलमान ने अपने दाहिने पैर का निचला हिस्सा खो दिया। हालांकि, हार न मानते हुए फोलमान ने अब एक तैराक के रूप में पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की है।

ब्राजील के ‘स्पोर्ट टीवी’ को दिए बयान में फोलमान ने कहा, मुझे अभी थोड़े और समय की जरूरत है। मैं तैरना चाहता हूं। यह एक शानदार खेल है, लेकिन इसका प्रभाव कम है। मैं दौड़ नहीं सकता। तैराकी अच्छा विकल्प है और मैं एक बार फिर प्रतिस्पर्धा के लिए उत्सुक हूं।

मौत को इतने करीब से देख चुके फोलमान का कहना है कि वह अब भी कापेकोइंस क्लब के मैचों को देखते हैं और उनके प्रशिक्षण सत्रों में हिस्सा लेते हैं। इससे कहीं न कहीं वह खेल में अपनी वापसी की इच्छा को अपने अंदर जीवित रख पाते हैं।

उन्होंने कहा, पैरालम्पिक खेलों के बारे में अभी बात करना काफी जल्दबाजी होगी। छह या सात माह पहले मेरी सर्जरी हुई है। मुझे अपने शरीर का ध्यान रखना है, जिसमें 13 फ्रेक्चर हुए हैं।

फोलमान के अंदर का खिलाड़ी अब भी जीवित है, जो एक बार फिर खुद को खेल के मैदान में प्रतिस्पर्धा करते देखना चाहता है।

उल्लेखनीय है कि भारत की पर्वतारोही अरुणिमा ने भी एक ट्रेन हादसे में अपना एक पैर गंवाने के बाद हार नहीं मानी थी और अपनी क्षमता को साबित किया था।

Continue Reading

खेल-कूद

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा चौथा और आखिरी टी -20 मैच, जानें कितने बजे शुरू होगा मैच

Published

on

Loading

जोहानसबर्ग। भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज के तीसरे टी20 मैच में 11 रन से मात दी और चार मैचों की सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त भी हासिल की। यह मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारतीय टीम ने रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका दिया।

कितने बजे होगा टॉस

हालांकि टीम इंडिया के लिए ये इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि पिछले 2 मैचों में सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। वहीं, भारतीय टीम के लिये रिंकू सिंह का बल्लेबाजी क्रम और खराब फॉर्म भी चिंता का सबब बना हुआ है।अब चौथे मैच पर सभी की निगाहें टिकी हैं। हालांकि इस बार भी फैंस की रात काली होने वाली है क्योंकि पिछले मैच की तरह चौथे T20I मैच का आगाज भी 8 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी रात 8 बजे होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक। आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, ट्रिस्टन स्टब्स।

 

Continue Reading

Trending