Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सेंसेक्स में 184 अंकों की तेजी

Published

on

शेयर-बाजारों,सेंसेक्स,निफ्टी,बीएसई,एनएसई,कारोबार,स्मॉलकैप,बिजली

Loading

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 184.38 अंकों की तेजी के साथ 29,320.26 पर और निफ्टी 59.75 अंकों की तेजी के साथ 8,869.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 0.19 अंकों की तेजी के साथ 29,136.07 पर खुला और 184.38 अंकों या 0.63 फीसदी तेजी के साथ 29,320.26 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,411.32 के ऊपरी और 29,126.91 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी (2.96 फीसदी), टाटा पॉवर (2.50 फीसदी), टीसीएस (1.88 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.59 फीसदी) और एमएंडएम (1.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। सेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे हीरो मोटोकॉर्प (5.09 फीसदी), एसएसएलटी (3.19 फीसदी), भारती एयरटेल (2.43 फीसदी), ओएनजीसी (2.32 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.93 फीसदी)। शनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.20 अंकों की तेजी के साथ 8,811.55 पर खुला और 59.75 अंकों या 0.68 फीसदी तेजी के साथ 8,869.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,894.30 के ऊपरी और 8,808.90 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 90.42 अंकों की तेजी के साथ 10,828.41 पर और स्मॉलकैप 117.47 अंकों की तेजी के साथ 11,363.92 पर बंद हुआ। एसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.81 फीसदी), बिजली (1.45 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.34 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.09 फीसदी) और वाहन (0.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के तीन सेक्टरों धातु (0.72 फीसदी), रियल्टी (0.39 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.38 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,614 शेयरों में तेजी और 1,301 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 113 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

बिजनेस

जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई

Published

on

Loading

नई दिल्ली| भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में सबसे आगे है। सितंबर महीने में जियो ने करीब 17 लाख ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़े। समान अवधि में भारती एयरटेल ने 13 लाख तो वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने 31 लाख के करीब ग्राहक गंवा दिए। ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ जोड़ने के मामले में जियो लगातार दूसरे महीने नंबर वन बना हुआ है। एयरटेल और वोडाआइडिया के ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’ नंबर गिरने के कारण पूरे उद्योग में सक्रिय ग्राहकों की संख्या में गिरावट देखी गई, सितंबर माह में यह 15 लाख घटकर 106 करोड़ के करीब आ गई।

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनियों का परफॉर्मेंस उनके एक्टिव ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करता है। क्योंकि एक्टिव ग्राहक ही कंपनियों के लिए राजस्व हासिल करने का सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। हालांकि सितंबर माह में पूरी इंडस्ट्री को ही झटका लगा। जियो, एयरटेल और वीआई से करीब 1 करोड़ ग्राहक छिटक गए। मतलब 1 करोड़ के आसपास सिम बंद हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि टैरिफ बढ़ने के बाद, उन ग्राहकों ने अपने नंबर बंद कर दिए, जिन्हें दो सिम की जरूरत नहीं थी।

बीएसएनएल की बाजार हिस्सेदारी में भी मामूली वृद्धि देखी गई। इस सरकारी कंपनी ने सितंबर में करीब 15 लाख वायरलेस डेटा ब्रॉडबैंड ग्राहक जोड़े, जो जुलाई और अगस्त के 56 लाख के औसत से काफी कम है। इसके अलावा, बीएसएनएल ने छह सर्किलों में ग्राहक खो दिए, जो हाल ही की वृद्धि के बाद मंदी के संकेत हैं।

ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि वायरलाइन ब्रॉडबैंड यानी फाइबर व अन्य वायरलाइन से जुड़े ग्राहकों की कुल संख्या 4 करोड़ 36 लाख पार कर गई है। सितंबर माह के दौरान इसमें 7 लाख 90 हजार नए ग्राहकों का इजाफा हुआ। सबसे अधिक ग्राहक रिलायंस जियो ने जोड़े। जियो ने सितंबर में 6 लाख 34 हजार ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ा तो वहीं एयरटेल मात्र 98 हजार ग्राहक ही जोड़ पाया। इसके बाद जियो और एयरटेल की बाजार हिस्सेदारी 32.5% और 19.4% हो गई। समान अवधि में बीएसएनएल ने 52 हजार वायरलाइन ब्राडबैंड ग्राहक खो दिए।

Continue Reading

Trending